महाराष्ट्र में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की ली गई तलाशी, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सरकार और EC से पूछे तीखे सवाल

6 days ago 2

Rahul Gandhi Bag Checked:  महाराष्ट्र (Maharashtra Elections) के अमरावती जिले में धामनगांव रेलवे में शनिवार को निर्वाचन अधिकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बैग की जांच की. राहुल गांधी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक जनसभा को संबोधित करने के लिए यहां आए थे. अमरावती जिले की आठ विधानसभा सीट में से एक धामनगांव रेलवे के हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद गांधी के बैग की जांच की गई.

राज्य की पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस की टेओसा विधायक यशोमति ठाकुर ने संवाददाताओं से बात करते हुए निर्वाचन अधिकारियों की कार्रवाई पर सवाल उठाया और सवाल किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह या मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की जांच क्यों नहीं कर रहे हैं?

Watch: Election Commission officials inspected the chopper of Leader of Opposition (LoP) and Congress MP Rahul Gandhi successful Amravati, Maharashtra pic.twitter.com/cl2yx7dPp7

— IANS (@ians_india) November 16, 2024

यवतमाल में शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)  के बैग की जांच के बाद यह मुद्दा खूब उठाया गया. ठाकरे ने न केवल इस प्रक्रिया का वीडियो बनाया, बल्कि निर्वाचन अधिकारियों की तरफ से मोदी, शाह, शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बैग की जांच न करने को लेकर सवाल भी किया. इसके बाद कई वीडियो में निर्वाचन अधिकारी शाह, शिंदे, फडणवीस, अजित पवार आदि के बैग की जांच करते दिखाई दिए. शुक्रवार को ही राहुल गांधी के बैग की चेकिंग झारखंड (Jharkhand Elections)) में हुई थी.

खरगे के सवाल?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री का दर्जा होने के बावजूद विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) को हवाई अड्डे के आरक्षित लाउंज तक पहुंच उपलब्ध नहीं कराई जा रही और सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री के लिये शौचालय भी आरक्षित किया जा सकता है? इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने और राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर में कथित रूप से देरी करवाने के लिये मोदी और शाह की आलोचना की.

क्या हुआ था झारखंड में?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने में शुक्रवार को लगभग दो घंटे की देरी हुई थी, जिसके बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह देरी राजनीति से प्रेरित थी. अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को लगभग दो घंटे तक देवघर हवाईअड्डे पर फंसे रहे थे और क्षेत्र को ‘नो-फ्लाई जोन' घोषित कर दिया गया था क्योंकि प्रधानमंत्री खराबी ठीक होने तक वहीं इंतजार कर रहे थे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कल हमारे नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर में जानबूझकर दो की घंटे की देरी की गई, क्योंकि प्रधानमंत्री अपने विमान में बैठे थे. आज मेरे हेलीकॉप्टर को 20 मिनट देरी से उतारा गया, क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उतर रहे थे. उनका रास्ता अलग था और मेरा रास्ता अलग था.''

उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की तलाशी पर महाराष्ट्र में छूटे 'चुनावी शोले', EC का जवाब- नड्डा-शाह की भी हुई थी जांच

खरगे ने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं, वह कैबिनेट मंत्री का दर्जा रखते हैं. मेरे पास भी यह दर्जा है, लेकिन हवाई अड्डे के आरक्षित लाउंज में, वे (अधिकारी) कहते हैं कि यह प्रधानमंत्री मोदी के लिए है, मैं पूछना चाहता हूं कि क्या प्रधानमंत्री के लिए शौचालय भी आरक्षित किया जा सकता है?''
 

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article