एक वक्त था, जब शादी-विवाह जैसा रिश्ता पूरी ज़िंदगी के लिए होता था. फिर दौर बदला और रिश्ते टूटने का भी सिलसिला चल पड़ा. हालांकि आजकल शादी होने के कुछ महीने बाद ही कई बार टूट जाती हैं. आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताएंगे, जो शादी करती ही इसलिए थी क्योंकि उसे तोड़ना होता था.
शादी को यूं तो जन्म-जन्म का रिश्ता माना जाता है, लेकिन कुछ लोग इस रिश्ते का भी मज़ाक बना डालते हैं.प़ड़ोसी देश चीन में रहन वाली एक महिला ने कुछ ऐसा ही किया और इस पवित्र रिश्ते को पैसे कमाने का धंधा बना डाला. वो पूरी प्लानिंग के साथ शादी करती थी क्योंकि इसके पीछे उसका मकसद कुछ और ही होता था.
शादी नहीं पैसे कमाने का ज़रिया
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के गुइज़ाऊ प्रोविंस की रहने वाली एक महिला ने सीरियल ब्राइड बनने का अपराध किया है. वो शादी के लिए बेताब हो रहे मर्दों को अपने जाल में फंसाती थी और फिर उनसे पैसे ऐंठती थी. इस तरह के तीन केसेज़ के ज़रिये महिला ने 3 महीने में 300,000 yuan यानि करीब 36 लाख रुपये वसूल लिए. उसने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी और फिर पति पर घरेलू हिंसा का केस डाल दिया. उसने पति को तो छोड़ा लेकर ब्राइड मनी के तौर पर मिले पैसे वापस नहीं किए. इसके तुरंत बाद वो ब्लाइंड डेटिंग एजेंसी के ज़रिये दूसरे लड़के को डेट करने लगी. यहां भी शादी करने के बाद उसने झगड़े शुरू कर दिए और बिना ब्राइड मनी वापस किए भाग गई. इस तरह उसने करीब 36 लाख रुपये तीन महीने में इकट्ठा कर लिए.
क्या है ये फ्लैश मैरिज?
जब स्कैम का शिकार हुए शख्स ने इसके बारे में पुलिस को बताया तो पता चला कि महिला के पहले से 5 बच्चे हैं और वो ऐसी शादियां करके काफी पैसे कमा चुकी है. इस तरह की शादियों को चीन में फ्लैश मैरिज कहा जाता है. इसमें लड़की शादी करती है और फिर अपने दूल्हे पर दबाव डालकर या फिर पुलिस केस करके पैसे लेती है. कई बार तो तलाक का दबाव बनाकर महिलाएं सारे पैसे लेकर तलाक ले लेती हैं. इन्हें मिलाने वाली कंपनियां भी अक्सर भाग ही जाती हैं.
Tags: Ajab Gajab, Bizarre news, Viral news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 08:21 IST