नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) इन दिनों अपने छापे को लेकर चर्चा में है. लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में ED के साथ एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है. दिल्ली के बिजवासन इलाके में छापेमारी के दौरान ED की टीम पर हमला हुआ. वहां पांच लोग थे, जिनमें से एक भाग गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ED के कई तफ्तीश कर्ता को चोट लगी है. राजधानी दिल्ली में सर्च ऑपरेशन करने गई ईडी की टीम पर साइबर क्राइम करने वाले आरोपियों और उसके गुर्गों के द्वारा हमला किया गया. मौके पर स्थानीय पुलिस की टीम भी पहुंची और तफ्तीश जारी है. साइबर क्राइम से जुड़े एक मामले में दिल्ली के एक लोकेशन पर तफ्तीश करने ED की टीम गई थी.
कैसे हुआ ED की टीम पर हमला
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार परिसर को सुरक्षित कर लिया गया है और FIR दर्ज की गई है. घटना में ED के एक अतिरिक्त निदेशक घायल हो गए. ED ने एक बयान में कहा ‘प्रवर्तन निदेशालय की हाई-इंटेंसिटी यूनिट (HIU) ने आज देश भर में संचालित एक बड़े साइबर अपराध नेटवर्क से कथित रूप से जुड़े शीर्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट को निशाना बनाकर व्यापक तलाशी अभियान चलाया.’
यह छापेमारी एक जांच के बाद की गई है, जिसमें फ़िशिंग घोटाले, क्यूआर कोड धोखाधड़ी और अंशकालिक नौकरी घोटाले सहित हज़ारों साइबर अपराधों से उत्पन्न अवैध धन की लूट का खुलासा हुआ है. इसी से जुड़े एक छापेमारी में दिल्ली में ED की टीम पर हमला हुआ है.
Tags: Directorate of Enforcement, Enforcement directorate
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 11:05 IST