यूपी की इस कोचिंग का BPSC 69th रिजल्ट में रहा जलवा, 2 छात्र बने डिप्टी एसपी

2 hours ago 2

X

अब

अब बलिया के पढ़ाई का बिहार में होने लगा असर 

बलिया: अगर आप भी सफलता के रास्ते पर चल पड़े हैं और कुछ बड़े ख्वाब को पूरा करने का संकल्प ले चुके हैं, तो यह खबर आपके लिए संकल्पित है. कहते हैं जहां चाह वहां राह. बिल्कुल बलिया के प्रसिद्ध टीचर से ऑनलाइन जुड़कर बिहार के दो छात्रों ने इस लाइन को सत्य साबित कर दिखाया है. ये वही बच्चे हैं, जो सालों से असफलता पा रहे थे, लेकिन उत्साह, जोश, जुनून और लगन का फल जब मिला, तो इन दोनों छात्रों के गांव में न केवल खुशी की लहर दौड़ गई. बल्कि बलिया में भी चर्चा जोरों शोरों पर होने लगी. आइए विस्तार से जानते हैं…

तक्षशिला संस्था बलिया के संस्थापक अनूप उपाध्याय ने बताया कि ‘वो पहले मुखर्जी नगर में पिछले 8 सालों से IAS/PCS की तैयारी करा रहे थे, लेकिन कोविड के बाद अपने गृह जनपद बलिया में तक्षशिला संस्था की शुरुआत की. इस संस्था का केवल एकमात्र उद्देश्य था कि जो बलिया के बच्चे IAS/PCS की तैयारी के लिए अन्य जनपद पलायन कर रहे हैं, उनको रोका जा सके.

अब छात्रों को नहीं करना पड़ेगा पलायन

1 साल पहले लोकल 18 ने एक खबर प्रकाशित किया था, जिसमें अनूप ने कहा था कि बलिया का पलायन तभी रुकेगा. जब उनके द्वारा शुरू किए गए इस पहल का अच्छा परिणाम मिलेगा. फिलहाल BPSC के रिजल्ट के दौरान अनूप उपाध्याय के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाए गए 2 छात्र सफल हो गए. जहां एक ने चौथी रैंक तो दूसरे ने 7 वीं रैंक हासिल कर डिप्टी एसपी के पद के लिए चयनित हुए हैं. अनूप उपाध्याय ने बताया कि ये दोनों छात्र उनसे लगभग 6 साल से जुड़े थे.

बलिया से जुड़कर बिहार के छात्रों ने लहराया परचम

जानें चौथी रैंक पाने वाले के बारे में

1 – पवन कुमार सोनबरसा बक्सर बिहार के निवासी हैं. इनका सिलेक्शन 69th BPSC में चौथी रैंक डिप्टी एसपी के पद पर हुआ है. इनकी पढ़ाई ग्रामीण स्तर से शुरू हुई हुई और आगे की पढाई दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरी की. पिछले 6 सालों से यह अपनी तैयारी कर रहे थे. पवन अनूप उपाध्याय से मुखर्जी नगर दिल्ली से ही जुड़ गए थे. पिछले दो सालों से ऑनलाइन क्लासेज और मेंटरशिप प्रोग्राम के लिए तक्षशिला IAS बलिया से तैयारी कर रहे थे.

2 – संदीप कुमार सिंह मीरगंज गोपालगंज बिहार के निवासी हैं. इनका सिलेक्शन 69th BPSC में 7वीं रैंक डिप्टी एसपी के पद पर हुआ है. प्रारंभिक शिक्षा गांव से और आगे की पढ़ाई छपरा विश्वविद्यालय से हुई. पिछले 8 सालों से अपनी तैयारी बलिया के शिक्षक अनूप से ऑनलाइन कर रहे थे. कई बार की असफलता ने भी संदीप के मनोबल को नहीं तोड़ सका.

सबसे पहले गुरु को दी जानकारी

अनूप उपाध्याय ने बताया कि ये दोनों छात्र काफी मेहनती और संघर्षशील हैं. सफलता मिलते ही सबसे पहले इन्होंने लिस्ट और फोटो इत्यादि भेज फोन से सफलता की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही शिक्षक अनूप के भी खुशी का अंत नहीं रहा और अपने संस्था में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इन दोनों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

Tags: Ballia news, BPSC, Local18, Success Story

FIRST PUBLISHED :

November 28, 2024, 13:02 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article