मंडी के कांगनी जंगल में शराब और गंदगी.
मंडी. मंडी के वार्ड नंबर 4 यानी नेला वार्ड के साथ लगते कांगनी जंगल में आए दिन असामाजिक तत्वों और मंडी में रह रहे प्रवासियों की ओर से असमाजिक गतिविधियां रिकॉर्ड की जा रही हैं. इससे स्थानीय लोगों को बहुत दिक्कत पेश आ रही है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, रोज शाम और रात को यह असमाजिक गतिविधियां यहां कुछ संदिग्ध लोगों द्वारा की जा रही है. रोज शाम को यहां शराबी और नशेड़ी किस्म के लोग इकट्ठे होते हैं और शांति पूर्ण माहौल को खराब करते हैं. नेला के स्थानीय निवासी दीक्षित ठाकुर के मुताबिक कई बार नशे में धुत यह लोग आपस में लड़ाई झगड़ा करते हैं, जिससे इस रास्ते पर चलने वाले पैदल लोगों और वाहन से गुजरने वाले लोगों को भी परेशानी होती है. कई लोग अपनी फैमिली के साथ शाम के समय सैर करने के लिए यहां आते हैं, लेकिन इन नशेड़ियों के यहां मौजूद होने से लोग यहां अपने आप को असहज महसूस करते हैं.
नशेड़ी लोग रोज करते पार्टी
मंडी के स्थानीय निवासी पूर्व में रहे फुटबॉल कोच और पर्यावरण प्रेमी नरेंद्र सैनी के अनुसार यह नशेड़ी किस्म के लोग रोज यहां पार्टी करते हैं और अपना कूड़ा कचरा भी इसी जगह फेंक देते हैं. इससे पर्यावरण को नुकसान तो होता ही है, साथ ही यह लोग शराब की बोतलों को तोड़ कर जंगल में फेंक देते हैं, जिससे जंगली जानवरों को भी चोट पहुंच जाती हैं.
प्रशासन से मांग
नरेंद्र सैनी के मुताबिक पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम को चाहिए कि ऐसी कुछ व्यवस्था की जाए कि इन नशेड़ियों को स्पॉट पर पकड़े और उचित कार्रवाई कर इन्हें दंड दिया जाए. नरेंद्र सैनी ने लोकल 18 की टीम से बातचीत कर यह भी बताया है कि कई बार विभिन्न संगठनों द्वारा मंडी प्रशासन को इनकी कंपलेंट भी दी गई, लेकिन उसके बाद भी इन नशेड़ियों पर कोई रोक नहीं लग पाई.
Tags: Himachal news, Latest hindi news, Local18, Mandi news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 14:56 IST