मऊ: अगर आप बाइक या स्कूटी की सवारी करना चाहते हैं और बजट की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार विकल्प उपलब्ध है. अब मात्र ₹35,000 में ज़ेलियो कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदकर घर ले जाइए. यह स्कूटी न सिर्फ किफायती है, बल्कि पेट्रोल खर्च से भी छुटकारा दिलाती है.
लोकल 18 से बात करते हुए सोहेब अनवर बताते है zelio कंपनी कि यह ऐसी स्कूटी है जो बिना खर्च के आप लेकर चल सकते हैं. इस स्कूटी की खास बात है एक बार आपको 35000 रुपए देना है और लेकर चलते रहिए. 6 से 7 घंटे में इस स्कूटी में लगी बैटरी चार्ज हो जाती है और एक बार चार्ज होने के बाद 50 से 60 किलोमीटर तक आसानी से चल जाती है. आज के दौर में महंगाई को देखते हुए यह स्कूटी मार्केट में लोगों के दिलों पर राज कर रही है.
लंबी दूरी के लिए भी फिट
इस स्कूटी में कई प्रकार के फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही अगर आपको लंबी दूरी का सफर करना है तो एक स्कूटी आती है जिसकी कीमत 78000 है यह स्कूटी 100 से 120 किलोमीटर तक एक बार चार्ज करने में चलती है. इस स्कूटी को स्कूटर के रूप में बनाया गया है.
मात्र 1600 रुपये घर लेकर जाएं
यदि किसी दूसरी कंपनी का आप स्कूटी लेने जाते हैं तो मार्केट में आपको ये स्कूटी एक लाख से कम में नहीं मिलेगी. अगर आपके पास पूरा बजट नहीं है तो आप मात्र 1600 से 10000 रुपये में स्कूटी को घर लेकर जा सकते हैं और आसान किस्तों में आपको मिल जाएगी. यह स्कूटी इस समय बाजार में लोगों के दिलों पर राज कर रही है.
पेट्रोल के पैसे की भी बचत
दरअसल बढ़ती महंगाई में पेट्रोल का खर्च बढ़ता जा रहा है और इस स्कूटी में एक बार पैसा लगाने के बाद पैसा लगाना भूल जाना है. पेट्रोल के पैसे की भी बचत होगी. इन सभी स्कूटी पर एक साल की वारंटी मिलती है. इतने कम रेंज में यह पहली स्कूटी है जिसमें आपको एलयाबिल रिंग मिलेगा जो इतनी कम रेंज में किसी स्कूटी में आपको नहीं मिलेगी.
Tags: Electric Scooter, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 16:54 IST