भरत चौबे/ सीतामढ़ी: अगर आप किसान हैं और मूली की खेती करना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है. सर्दियों के मौसम में मूली की खेती पूरे देश में शुरू हो जाती है. लेकिन कई किसान अब भी उन्नत किस्मों के चयन को लेकर दुविधा में हैं. मूली की एक विशेष उन्नत किस्म ‘छवि’ के बारे में बताया जा रहा है, जो अधिक उत्पादन और बेहतर गुणवत्ता के लिए उपयुक्त है.
छवि किस्म: अधिक पैदावार और बेहतर गुणवत्ता
मूली की छवि किस्म मुख्य रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में उगाई जाती है, लेकिन इसे मैदानी इलाकों में भी आसानी से उगाया जा सकता है. यह किस्म केवल 50 से 60 दिनों में तैयार हो जाती है और एक हेक्टेयर में औसतन 32 से 35 टन तक उपज देती है. इसका स्वाद हल्का तीखा और मीठा होता है, जो बाजार में इसकी मांग बढ़ा सकता है.
बीज खरीदने की सरल प्रक्रिया
राष्ट्रीय बीज निगम (NSC) ने किसानों की सुविधा के लिए मूली के बीज ऑनलाइन उपलब्ध कराए हैं. छवि किस्म के 25 ग्राम बीज का पैकेट वर्तमान में 33% छूट के साथ केवल 14 रुपये में मिल रहा है. किसान NSC की वेबसाइट पर जाकर इसे आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं. यह सुविधा समय और लागत दोनों में बचत करती है.
खेती की विधि
मूली की खेती के लिए ठंडी जलवायु सबसे अनुकूल मानी जाती है. कृषि वैज्ञानिक सचिदानंद प्रसाद के अनुसार, खेत की 4-5 बार गहरी जुताई करें और बीजों को 3-4 सेंटीमीटर की गहराई में बोएं. मिट्टी उपजाऊ, ढीली और अच्छी जल निकासी वाली होनी चाहिए. खेत तैयार करते समय ध्यान रखें कि मिट्टी में पत्थर न हों.
घरेलू बागवानी के लिए टिप्स
मूली को ऐसी जगह बोएं जहां पर्याप्त धूप और हल्की छाया मिले. यह सुनिश्चित करें कि आसपास कोई पौधा मूली को छाया न दे. बागवानी के लिए मिट्टी में पानी का रिसाव अच्छा होना चाहिए.
किसानों के लिए विशेष संदेश
किसान छवि किस्म अपनाकर अधिक पैदावार और बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. सही बीज और वैज्ञानिक विधि से खेती करना न केवल उत्पादन को बढ़ाएगा, बल्कि फसल की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करेगा. ऑनलाइन बीज खरीद की सुविधा से किसान अपनी खेती को और उन्नत बना सकते हैं.
Tags: Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 14:53 IST