हाइलाइट्स
बागी विधायकों के सिटिंग अरेंजमेंट को लेकर सदन के अंदर भारी बवाल. विपक्ष के विधायक सत्तापक्ष के तरफ आकर बैठे, सत्तापक्ष से हुई नोकझोंक.
पटना. बिहार विधानसभा में तब जोरदार हंगामा हुआ जब राजद के विधायक भाई वीरेंद्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी तक पहुंच गए और वहां बैठने का प्रयास किया. इसके बाद तो सदन में हंगामा मच गया और लगातार हंगामे के बीच विधानसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 2:00 तक के लिए स्थगित कर दी. लेकिन, इसके पहले जो हुआ वह काफी चौंकाने वाला रहा.
दरअसल, सदन में राजद के बागी विधायकों को बैठने को लेकर विपक्ष ने प्रदर्शन किया. राजद छोड़ एनडीए के समर्थन करने वाले विधायकों के बैठने की जगह को लेकर हंगामा होने लगा. इसी बीच राजद विधायक भाई वीरेंद्र सत्ता पक्ष की तरफ बैठने वाली जगह पर जा पहुंचे. वहीं, विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे विधायकों ने राजद छोड़ एनडीए को समर्थन देने वाले विधायकों को जगह देने निर्धारित करने की मांग की.
हंगामे के बीच भाई वीरेंद्र सत्ता पक्ष की तरफ गए और सीएम नीतीश कुमार के बैठने की जगह के पास पहुंच गए. हालांकि, इस दौरान वहां लगातार हंगामा होता ही रहा. राजद विधायकों के हो-हल्ले के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल को आदेश दिया कि विधायकों को हटाया जाए. इस बीच काफी हंगामा होता रहा और विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही 2:00 तक के लिए स्थगित कर दी.
वहीं, राजद विधायकों के हंगामे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, मामला सीटिंग अरेंजमेंट का है. लगातार तीन सत्र से राजद के विधायक मंत्रियों की सीट पर बैठ रहे हैं. नियमानुसार वे राजद के विधायक हैं, लेकिन वे मंत्री की जगह जा कर बैठे हैं. स्पीकर नंद किशोर यादव का हम आदर करते हैं हमें विश्वास है वे सब देखेंगे. हमने कई बार मांग की कि बागी विधायकों की सदस्यता खत्म की जाय, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.
तेजस्वी यादव ने कहा कि सबों का सीट एलॉट है, कोई कहीं कैसे जा कर बैठ सकता है. सरकार नियम से ऊपर हो गई है जिससे हमारे विधायकों में रोष है. सरकार की आंख खोलने के लिए भाई वीरेंद्र सीएम के चेयर के पास गए. अब तक बागी विधायकों पर करवाई क्यों नहीं हुई है.
Tags: Bihar politics, CM Nitish Kumar
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 13:00 IST