पलामू. डाल्टनगंज से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 03653/03654 बरवाडीह-चुनार-बरवाडीह पैसेंजर का परिचालन फिर से शुरू होने वाला है. दिनांक 1 दिसंबर से इस ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू होगा. जिसका उद्घाटन 01 दिसंबर को किया जायेगा. जिसके लिए रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिल गई है.
पलामू सांसद थे प्रयासरत
बता दें की पलामू सांसद विष्णु दयाल राम इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे थे. इसके फलस्वरुप ट्रेन संख्या 03653/03654 बरवाडीह-चुनार-बरवाडीह पैसेंजर का परिचालन फिर से शुरू होने जा रहा है. पलामू सांसद ने कहा कि इस ट्रेन के पुनः परिचालन के लिए लोगों द्वारा कई बार अपील की गयी थी. जिसके बाद उन्होंने लोकसभा में नियम 377 एवं शून्य काल के तहत इस मामले को लगातार उठाया था. वहीं, लोगों की समस्या को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को पत्र लिखकर तथा व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर इसकी मांग की था.
परिचालन शुरू होने यात्रियों को होगी सुविधा
आगे कहा की कोरोना काल के दौरान बरवाडीह-चुनार-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था. लिहाजा पलामू जिले के गढ़वारोड, तोलारा, लालगढ़ बिहार हाल्ट, राजहरा, कजरी डाल्टनगंज, चियांकी समेत संसंदिय क्षेत्र अंतर्गत नगर उंटारी, रमना, मेराल और गढ़वा कुल 11 रेलवे स्टेशन के यात्रियों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस ट्रेन के पुनः परिचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को आवागमन करने में सहूलियत होगी.
एक दिसंबर को होगा उद्घाटन
उन्होंने बताया कि अब ये ट्रेन फिर से शुरू होने जा रही है. जिसका उद्घाटन 01 दिसंबर 2024 को रात्रि 2:30 बजे किया जाएगा. जो की डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित होगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर दी है.
Tags: Indian Railways, Jharkhand news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 14:45 IST