24 दिसंबर से शुरू होगा विंटर कार्निवल.
शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बीते वर्ष नगर निगम ने विंटर कार्निवल की शुरुआत की थी. विंटर कार्निवल को मनाने का उद्देश्य पर्यटकों और स्थानीय लोगों को हिमाचल की संस्कृति, पहनावा, रहन सहन और खान पान से रूबरू करवाना था. बीते वर्ष विंटर कार्निवल को 7 दिनों तक मनाया गया था. लेकिन, इस वर्ष इसे बढ़ा कर 10 दिनों तक कर दिया गया है.
नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने लोकल 18 को बताया कि इस वर्ष शिमला विंटर कार्निवल 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक मनाया जाना है. विंटर कार्निवल को लेकर नगर निगम शिमला जल्द ही मुख्यमंत्री से बैठक करेगा. इसके अलावा लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और शिमला शहरी विधायक हरिश जनार्था से भी इस संदर्भ में मुलाकात की जाएगी.
शिमला का गौरवमई इतिहास जान पाएंगे लोग
महापौर ने बताया कि इस वर्ष नगर निगम शिमला एक कॉफी टेबल बुक भी छापने जा रहा है, जिसमें नगर निगम शिमला की परिधि में आने वाले क्षेत्र की सुंदरता और शिमला का गौरवमई इतिहास भी तस्वीरों के माध्यम से दर्शाया जाएगा. वही, विंटर कार्निवाल के दौरान हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों की सांस्कृतिक परेड आकर्षण का केंद्र रहेगी. इस दौरान सभी जिलों के कलाकार अपने-अपने जिले की वेशभूषा और संस्कृति को दर्शाएंगे. वहीं, हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों का खान-पान और रहन-सहन भी विंटर कार्निवाल के दौरान देखने को मिलेगा.
फैशन शो रहेगा आकर्षण का मुख्य केंद्र
महापौर ने बताया कि इस वर्ष फैशन शो आकर्षण का मुख्य केंद्र रहने वाला है. नगर निगम शिमला इस फैशन शो के माध्यम से हिमाचली परिधानों को मंच प्रदान करेगा. हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों और समुदायों के पहनावे को इस फैशन शो के दौरान दिखाया जाएगा. इस फैशन शो के दौरान बड़े और अच्छे स्तर के मॉडल भी शिमला पहुंचेंगे. वही, सांस्कृतिक परेड को न केवल स्टेज पर दिखाया जाएगा, बल्कि रिज मैदान से होते हुए माल रोड और वापिस रिज मैदान तक लाया जाएगा.
Tags: Himachal news, Latest hindi news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 12:59 IST