सिविल इंजीनियरिंग के छात्र ने तैयार किया वेस्ट कचरो से तैयार होने वाला सड़क
मो. सरफराज आलम/ सहरसा: अब शहर में कूड़े-कचरे से गंदगी फैलने के बजाय इसका उपयोग सड़क निर्माण में किया जाएगा. सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों ने एक अनोखा प्रोजेक्ट तैयार किया है, जिसका नाम “यूटिलाइजिंग प्लास्टिक कंस्ट्रक्शन” रखा गया है. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य वेस्ट प्लास्टिक और कचरे का इस्तेमाल करके सड़कों का निर्माण करना है.
सड़क निर्माण में नया आयाम
इस प्रोजेक्ट के तहत वेस्ट प्लास्टिक और कचरे से सड़कें बनाई जा सकती हैं, जो न केवल टिकाऊ होंगी, बल्कि इनकी अवधि भी पारंपरिक सड़कों की तुलना में अधिक होगी. छात्र संजीत कुमार ने बताया कि इस पद्धति से सड़क निर्माण की लागत भी कम आएगी.
परियोजना का उद्देश्य
संजीत ने कहा, इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण है. वेस्ट प्लास्टिक और कचरे का उपयोग करने से न केवल सड़क निर्माण में मदद मिलेगी, बल्कि इससे प्रदूषण भी कम होगा.
जी20 से प्रेरणा
संजीत ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का विचार तब आया जब जी20 सम्मेलन में भारत से पूछा गया कि देश में प्रदूषण कम करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं. उस समय कोई ठोस समाधान उपलब्ध नहीं था. भारत में हर दिन लगभग 3.5 मिलियन टन प्लास्टिक वेस्ट उत्पन्न होता है. तब यह विचार आया कि क्यों न इस प्लास्टिक वेस्ट का उपयोग सड़कों के निर्माण में किया जाए.
जिले में चर्चा का विषय
छात्रों ने मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम किया, जिसमें वेस्ट प्लास्टिक और कचरे को प्रोसेस करके सड़क निर्माण के लिए उपयोगी बनाया गया. यह परियोजना जिले में चर्चा का विषय बन गई है. स्थानीय लोग और प्रशासन इसे एक पर्यावरण-अनुकूल समाधान के रूप में देख रहे हैं, जिससे न केवल कचरा प्रबंधन में सुधार होगा, बल्कि प्रदूषण पर भी काबू पाया जा सकेगा.
पर्यावरण संरक्षण और देश को लाभ
इस परियोजना से देश को दोहरा लाभ होगा. एक ओर प्रदूषण घटेगा और कचरे का निपटारा होगा, वहीं दूसरी ओर सड़कों की गुणवत्ता बेहतर होगी. यह पहल पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक बचत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. छात्रों के इस प्रयास ने साबित कर दिया है कि नवाचार और पर्यावरण के प्रति जागरूकता से बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं. अगर यह प्रोजेक्ट बड़े स्तर पर लागू होता है, तो यह देश के लिए एक नई क्रांति साबित हो सकता है.
Tags: Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 13:04 IST