मुरादाबाद में बन रहा सीनियर सिटीजन केयर सेंटर
पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद : यूपी के मुरादाबाद में अब घरों में बैठे बुजुर्ग खुद को अकेला महसूस नहीं करेंगे. उनके लिए जल्द ही केयर सेंटर तैयार होने जा रहा है. इस सेंटर पर बुजुर्ग पहुंचकर मनोरंजन और अध्ययन के साथ-साथ अपनी सेहत भी बना सकेंगे. नगर निगम मुख्यमंत्री नगरोदय के तहत शहर में वृद्धजनों के लिए सीनियर केयर सेंटर का निर्माण कराने जा रहा है. 3.78 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले इस सेंटर के लिए शासन की ओर से 1.89 करोड़ रूपये का बजट जारी भी कर दिया गया है. निगम के अधिकारियों के मुताथिका सेंटर में बुजुर्गों के लिए लाइब्रेरी, कैफेटेरिया, जिम, योग क्लास, स्त्री-पुरुष शौचालय, स्टोर रूम किचन व मल्टीपरपज हॉल की भी व्यवस्था की जाएगी. सेंटर के मुख्य द्वार पर पर्यावरण और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे. जिससे बुजुर्गों को घरेलू व बेहतर वातावरण मिल सके.
अकेलापन नहीं होगा महसूस
इसके अलावा सेंटर में बुजुर्गों को अकेलापन महसूस न हो, इसके लिए इंडोर गेम्स की भी व्यवस्था की जाएगी. इसमें वह लूडी, कैरम और शतरंज जैसे खेल खेलकर अपना समय बेहतरीन ढंग से व्यतीत कर सकेंगे. लाइब्रेरी में किताब व अखबार उपलब्ध कराए जाएंगे. मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के तहत ही शहर में सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में काम करने वाली महिलाओं के लिए छात्रावास भी तैयार किया जाएगा. इस छात्रावास में उनकी सुरक्षा और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. सीसीटीवी कैमरे से लैस इस छात्रावास में गॉर्ड की भी नियुक्ति की जाएगी.
देना होगा सामान्य किराया
इस छात्रावास में रहने वाली महिलाओं को प्रतिमाह सामान्य किराया भी देना होगा. जिससे छात्रावास की मेंटेनेंस होगी. लॉटरी के माध्यम से महिलाओं का चयन किया जाएगा. इस छात्रावास को 12.90 करोड़ रूपये की लागत से तैयार किया जाएगा. नगर विकास विभाग की ओर से 5.16 करोड़ रूपये की धनराशि जारी भी कर दी गई है. इसी योजना के तहत जिले में कन्वेंशन सेंटर का भी निर्माण किया जाएगा. 15.25 करोड़ रुपये में तैयार होने वाले इस कन्वेंशन सेंटर में शादी-विवाह भी हो सकेगा. लग्जरी लॉन और मॉडर्न तरीके से तैयार होने वाले इस कन्वेंशन सेंटर में बड़ा हॉल, वीवीआईपी लाउंज, पार्किंग, गार्डेन, स्टेज और मंडल की भी व्यवस्था रहेगी साथ ही परिसर में कमरे, पंडाल, शौचालय, किचन, लाइटिंग आदि के भी इंतजाम किए जाएंगे.
जल्द शुरू होगा कार्य
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि शासन के द्वारा मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के विभिन्न परियोजनाओं में डीपीआर मांगे गए थे. जिसके अंतर्गत सीनियर केयर सेंटर की जो डीपीआर है. वह स्वीकृत हो गई है. इस कंपनी बाग के स्थल पर बनाया जाएगा जहां पर हमारी जमीन खाली पड़ी हुई है. इसके अंतर्गत जो भी हमारे वृद्ध जन है. वह लाइब्रेरी का उपयोग कर सकते हैं. साथी उनके स्वास्थ्य परीक्षण इत्यादि की सुविधा भी वहां पर होगी. इस प्रकार वृद्ध जनों के लिए सभी प्रकार के इंतजाम उसे पार्क में किए गए हैं. जिससे वह भी समझ में एक योगदान दे सके.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 15:05 IST