Delhi EV Policy: दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली ईवी पॉलिसी को मार्च 2025 तक बढ़ाने का ऐ ...अधिक पढ़ें
- भाषा
- Last Updated : November 28, 2024, 17:14 IST
नई दिल्ली. दिल्ली की आतिशी सरकार फुल ऐक्शन में नजर आ रही है. दिल्ली सरकार की कैबिनेट की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है. आतिशी सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी (Electric Vehicle Policy) को मार्च 2025 तक बढ़ाने का फैसला लिया है. 1 जनवरी 2024 के बाद खरीदे गए इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पर सब्सिडी और रोड टैक्स में छूट मिलेगी.
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि खराब वायु गुणवत्ता के मद्देनजर दिल्ली कैबिनेट ने ईवी पॉलिसी का विस्तार करने और 1 जनवरी से लंबित सब्सिडी और रोड टैक्स छूट शुरू करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, ‘‘1 जनवरी, 2024 और उसके बाद खरीदे गए इलेक्ट्रिक व्हीकल को सब्सिडी और रोड टैक्स में छूट मिलेगी, जिसे बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को जेल भेजे जाने के बाद रोक दिया था.’’
मंत्रिमंडल के एक अन्य फैसले की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड (डीएसएफडीसी) को अपने कर्मचारियों को लंबित वेतन का भुगतान करने के लिए 17 करोड़ रुपये के अनुदान को मंजूरी दी है.
आतिशी ने गुरु नानक आई सेंटर के नये खंड में ‘ऑप्टोमेट्री’ में चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम की भी घोषणा की.
Tags: Electric vehicle, Electric Vehicles
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 17:14 IST