आम दिखाते किसान जमील अहमद
Mango In Winters: लोग गर्मियों का इंतजार आम खाने के लिए भी करते हैं. बहुत बार मन में सवाल भी आता है कि क्या कुछ महीने मिलने वाला आम सालभर भी मिल सकता है. तो बता दें कि ऐसा हो सकता है. अब आप सर्दियों में भी आम खा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं सुल्तानपुर के एक गांव की जहां के रहने वाले किसान जमील अहमद ने एक विशेष प्रजाति के आम का पेड़ लगाया है, जिसमें नवंबर के महीने में भी आम के फल तैयार हैं.
एक आम का वजन है इतना
लोकल 18 से बातचीत के दौरान किसान जमील अहमद ने बताया कि आचार्य नरेंद्र देव किसी कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या से आए हुए वैज्ञानिकों द्वारा इस आम का वजन किया गया. तो एक आम 300 ग्राम का आया. ऐसे में एक पेड़ में लगभग 300 से 400 तक आम है, जिसकी कुल मात्रा लगभग एक कुंटल के आसपास है.
इस प्रजाति का है ये आम
किसान जमील अहमद ने बताया कि उनके पास लगभग 150 ऐसे आम के पेड़ हैं, जिसमें वह एक विशेष प्रजाति के पेड़ लगाते हैं. साल के 12 महीने आम की पैदावार होती है. आम की प्रजाति के बारे में उन्होंने बताया कि इस बारहमासी आम कहा जाता है, जो गर्मी के मौसम के साथ-साथ सर्दी के मौसम में भी लोगों को आम का स्वाद चखा रहा है.
इसे भी पढ़ें – पहाड़ों में मिलने वाले ये 5 फल हैं सेहत के लिए वरदान, ठूस-ठूस कर भरा होता है विटामिन-कैल्शियम, गिनते रह जाएंगे फायदे!
इस मौसम में लगाया जाता है पेड़
आम की यह किस्म का सालभर फल देने के लिए प्रसिद्ध है. इसमें पेड़ों की दूरी 8 से 10 मी रखी जाती है. इसको लगाने का सबसे अच्छा समय बरसात का मौसम रहता है. क्योंकि उसे समय बारिश से मिट्टी पूरी तरीके से गीली हो जाती है और मिट्टी में नमी अधिक गहराई तक पहुंचती है.
जो भी इन खास आम के बारे में सुनता है, हैरान हो जाता है. लेकिन स्वाद के मामले में इन आमों का कोई जवाब नहीं है. ये आपको बिल्कुल वैसे ही लगेंगे जैसे गर्मियों में मिलने वाले आम होते हैं.
Tags: Local18, Sultanpur news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 19:12 IST