नीरज कुमार/ बेगूसराय: बिहार के उत्तर और दक्षिण हिस्सों को जोड़ने वाली लाइफलाइन राजेंद्र सेतु पिछले 18 महीनों से वन-वे यातायात के तहत संचालित है. अब पुल के मरम्मत कार्य को लेकर 29 नवंबर की रात 10 बजे से 30 नवंबर की सुबह 6 बजे तक यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा. पूर्व मध्य रेलवे ने इस संबंध में जनहित में सूचना जारी की है.
मरम्मत कार्य के लिए 8 घंटे का प्रतिबंध
राजेंद्र पुल के एक्सपेंडिचर (रोड डेक स्लैब नंबर 05) पर ढलाई कार्य एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जाएगा. इसके लिए 8 घंटे का यातायात प्रतिबंध लगाया गया है. पूर्व मध्य रेलवे ब्रिज लाइन मोकामा के इंजीनियर ने विभागीय आदेश जारी कर यह जानकारी दी है. इसके तहत एसपी ट्रैफिक पटना, एसपी बेगूसराय, मोकामा पुलिस सहित अन्य 10 विभागों को सूचना दी गई है.
पिछले निरीक्षण में मरम्मत का आश्वासन
दो महीने पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम से पहले बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला ने राजेंद्र पुल की मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया था. इस दौरान रेलवे और एसपी सिंगला के अधिकारियों ने मार्च-अप्रैल 2024 तक पुल का मरम्मत कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया था.
29-30 नवंबर को यातायात पूरी तरह प्रभावित
मरम्मत कार्य के दौरान पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. यदि आप नेशनल हाईवे-31 के रास्ते यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो इस दौरान वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना अनिवार्य होगा.
वैकल्पिक मार्ग की सलाह
पटना, मोकामा, बख्तियारपुर, या लखीसराय जाने वाले यात्रियों को जीरो माइल बेगूसराय से समस्तीपुर-हाजीपुर एनएच-28 के माध्यम से यात्रा करनी होगी. हालांकि, यह मार्ग लगभग 50 किलोमीटर लंबा है, जिससे यात्रा में अधिक समय लग सकता है.
ट्रैफिक पुलिस का परामर्श
ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे राजेंद्र पुल से यात्रा करने की योजना से पहले वैकल्पिक मार्ग का ध्यान रखें और ट्रैफिक निर्देशों का पालन करें. इस अस्थायी व्यवस्था के दौरान स्थानीय प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है. पुल पर मरम्मत कार्य के कारण होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए, यात्रियों को समय से अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी जाती है.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 19:14 IST