अमित शर्मा
मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एक थाना प्रभारी को बिना इजाजत लिए ग्वालियर मॉल में शॉपिंग करना भारी पड़ गया. दरअसल, जिस मॉल में थाना प्रभारी शॉपिंग कर रहे थे, उसी मॉल में पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए. जैसे ही दोनों का आमना-सामना हुआ तो पुलिस अधीक्षक को थाना प्रभारी ने डिसिप्लिन फॉलो करते हुए सैल्यूट किया. तो पुलिस अधीक्षक ने पूछ लिया कि वह किसके आदेश से यहां आए हैं. थाना प्रभारी ने जवाब तो किया, लेकिन उनके आंसर से पुलिस अधीक्षक बिल्कुल खुश नहीं हुए. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया.
अब एसपी के इस ऑर्डर की राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है. हर तरफ एक ही चर्चा है कि क्या एक पुलिस अधीक्षक भी किसी वरिष्ठ अधिकारी से परमिशन लेकर के जिला मुख्यालय को छोड़कर के गए थे? या फिर किसी वीवीआईपी की ड्यूटी में तैनात किया गया था? या फिर पुलिस अधीक्षक भी मौज मस्ती करने के लिए मॉल में गए हुए थे?
टीआई हो गए निलंबित
आपको बता दें कि रिठौराकलां थाना प्रभारी जितेंद्र दौहरे मंगलवार रात करीब 8 बजे ग्वालियर के मॉल में शॉपिंग कर रहे थे. तभी अचानक से मॉल में घूम रहे पुलिस अधीक्षक पर उनकी नजर पड़ी तो उन्होंने सैल्यूट भी किया. उसके बाद दोनों के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. पुलिस अधीक्षक ने पूछा कि आप किसकी परमिशन लेकर के थाने को छोड़कर आए हैं और किसके हवाले करके आए हैं?
इसके बाद पुलिस अधीक्षक को संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उन्होंने लौट कर फौरन थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया. निलंबन के आदेश में पुलिस अधीक्षक ने लिखा है कि थाना प्रभारी का बिना किसी को सूचना दिए थाने को छोड़ना, यह पद के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता है. एसपी के आदेश के मुताबिक अब टीआई को पुलिस लाइन में सुबह और शाम की अटेंडेंस में शामिल होना होगा. इतना ही नहीं वो बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. निलंबन के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा.
Tags: Morena news, Mp news, Viral news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 17:11 IST