पटना. बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. सदन की कार्यवाही के दौरान विधानसभा में बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने विपक्ष के विधायकों को करारा जवाब दिया है. दरअसल अख्तरुल ईमान विधानसभा में जमीन विवाद से जुड़े मामले को लेकर सवाल कर रहे थे. इस दौरान विपक्ष के विधायक बिहार सरकार पर आरोप लगाने लगे, तभी विपक्ष को जवाब देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि मेरा मुंह मत खोलवाइए कि इस विभाग के इस हाल के कौन जिम्मेदार है. मुझे इस विभाग का मंत्री बनने में थोड़ी देरी हुई इसलिए देर से कार्रवाई हुई. दोषियों को एक महीना में सजा मिल जाएगा. वहीं इस दौरान दिलीप जायसवाल ने अधिकारियों को भी कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अधिकारी सुधार जाएं नहीं तो उनको सुधार दिया जाएगा.
अखतरुल ईमान कहा कि आज बिहार में भूमि विवाद के कारण कई बड़ी घटनाएं हो जारी है. बिहार में जमीन म्यूटेशन का काम मात्र 15 फीसदी हो रहा है. जमीन म्यूटेशन के लिए करीब-करीब 15000 से 20000 रुपये से अधिक रिश्वत लिया जाता है. डीसीएलआर और अंचलाधिकारी तय समय पर जमीन म्यूटेशन और जमीन से जुड़े कार्यों का निष्पादन नहीं कर रहे हैं. मेरा मंत्री जी यह भी सवाल है कि उन्होंने बिहार में लापरवाही बरतने वाले कितने अधिकारी डीसीएलआर और सीओ पर एक्शन लिया है. अखतरुल ईमान के सवाल का जवाब देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि मैं काम नहीं करने वाले अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई कर रहा हूं.
दिलीप जायसवाल ने अखतरुल ईमान को जवाब देते हुए कहा कि मैंने अब तक सैकड़ों सीओ का वेतन रोक दिया है और कई डीसीएलआर के खिलाफ कार्रवाई की है. इसलिए आप बेफिक्र रहिए लापरवाही बरतने वाले अधिकारी छोड़े नहीं जाएंगे. जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी. इस दौरान दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार के भूमि राजस्व सुधार विभाग में गलत काम करने वाले अधिकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा. दिलीप जयसवाल ने कहा कि अधिकारी सुधार जाइए नहीं तो हम सुधार देंगे.
बता दें, गुरुवार को विधानसभा में कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद फिर से हंगामा होने लगा. विपक्ष के विधायक सदन में बैठने की व्यवस्था को लेकर हंगामा करने लगे. वहीं विपक्ष के हंगामे को देखकर विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे स्थगित कर दी गयी.
Tags: Bihar News Live, Bihar politics, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 12:56 IST