/
/
/
4 सीजन... 50.9 करोड़, मिचेल स्टार्क आधे से कम में बिककर भी बना गए रिकॉर्ड, ऐसे क्लब में एंट्री जहां कोई भारतीय नहीं
नई दिल्ली. मिचेल स्टार्क को आईपीएल ऑक्शन 2025 में बड़ा नुकसान हुआ. इस तेज गेंदबाज को हाल में संपन्न दो दिवसीय आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ में खरीदा. इससे पहले स्टार्क को पिछले आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ में खरीदरक सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. स्टार्क उस समय आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. लेकिन इस बार उन्हें आधी कीमत भी नहीं मिली. इसके बावजूद स्टार्क ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है. स्टार्क आईपीएल ऑक्शन से सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वह नीलामी से 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुके हैं. इस खास क्लब में भारत का कोई भी क्रिकेटर शामिल नहीं है.
मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में सिर्फ 4 सीजन खेले और वह आईपीएल ऑक्शन में 50 करोड़ के मार्क को पार कर गए. इस क्लब में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पहले नंबर पर हैं जिन्हें आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना कप्तान बनाया है. स्टार्क को आईपीएल में पहला कॉन्ट्रेक्ट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिया था. वह आरसीबी से साल 2014 में जुड़े थे. तब आरसीबी ने स्टार्क को 4 करोड़ में खरीदा. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क आरसीबी के साथ दो सीजन रहे. इसके बाद आईपीएल 2018 मेगा ऑक्शन में स्टार्क की बड़ी डिमांड रही. उन्हें केकेआर ने 9.4 करोड़ में खरीदा.
स्टार्क को आईपीएल ऑक्शन 2024 में केकेआर ने 24.75 करोड़ में खरीदा
स्टार्क उसके बाद आईपीएल सीजन से कुछ समय पहले चोटिल हो गए जिसके बाद इस टी20 लीग में उस सीजन नहीं खेल पाए. इसके बाद स्टार्क ने आईपीएल से दूरी बना ली. आईपीएल 2024 में वापसी के साथ ही स्टार्क ने सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले. उन्हें केकेआर ने उस ऑक्शन में रिकॉर्ड 24.75 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. आईपीएल के मिनी ऑक्शन में स्टार्क ने 20 करोड़ का मार्क पार किया. हालांकि इस बार स्टार्क की कीमत में गिरावट आई और दिल्ली ने उन्हें आधे से भी कम दाम में अपने साथ जोड़ लिया.
मिचेल स्टार्क आईपीएल ऑक्शन से कमा चुके 50.9 करोड़
मिचेल स्टार्क आईपीएल ऑक्शन से कुल 50.9 करोड़ कमा चुके हैं. आईपीएल ऑक्शन से सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में ऑलराउंडर पैट कमिंस पहले नंबर पर हैं. कमिंस 54.15 करोड़ नीलामी में कमा चुके हैं. ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल 49.50 के साथ तीसरे नंबर पर हैं. जबकि भारत के युवराज सिंह 48.1 करोड़ ऑक्शन से कमाई कर चुके हैं. दिनेश कार्तिक को नीलामी से 44.35 करोड़ की कमाई हो चुकी है. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे 27 करोड़ में ऋषभ पंत को हाल में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा. पंत की आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार बोली लगी.
Tags: Delhi Capitals, IPL, IPL Auction, Mitchell Starc
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 12:56 IST