Air India Pilot Suicide News: मुंबई में एयर इंडिया की पायलट सृष्टि तुली ने अपने प्रेमी से तंग आकर आत्महत्या कर ली. उसके प्रेमी आदित्य पंडित पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है और पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है. जानकारी के मुताबिक सृष्टि और आदित्य के बीच पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध थे, लेकिन आदित्य अक्सर सृष्टि को नॉनवेज न खाने के लिए दबाव डालता था. आदित्य को नॉनवेज पसंद नहीं था और नॉनवेज खाने पर उसने सृष्टि को पब्लिकली अपमानित भी किया था. पायलट का प्रेमी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. इससे परेशान होकर सृष्टि ने 25 नवंबर को सुसाइड कर ली. इस मामले पर अब नॉनवेज को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. अब सवाल है कि क्या किसी खाने-पीने पर रोक लगाने से लोग ऐसा कदम उठा सकते हैं?
नई दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर और साइकेट्रिस्ट डॉ. प्रेरणा कुकरेती ने News18 को बताया कि कोई शख्स आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाने का फैसला तब करता है, जब उसे लगता है कि इसके अलावा उसके पास कोई रास्ता ही नहीं है. सिर्फ खाना-पीना या शॉपिंग जैसा कोई एक फैक्टर जिम्मेदार नहीं होता है. रिलेशनशिप में दिक्कतें, सोशल सपोर्ट न मिलना, विक्टिम का आइसोलेट फील करना और पार्टनर का हर चीज पर कंट्रोल होना किसी भी शख्स को मानसिक रूप से बेहद परेशान कर सकता है. फिजिकल असॉल्ट भी सुसाइड के पीछे की वजह हो सकती है. कई बार लोग एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में फंस जाते हैं और अपनी इज्जत को बचाए रखने के लिए अत्याचार सहते हैं, जो लॉन्ग टर्म में जानलेवा हो सकता है.
साइकेट्रिस्ट ने बताया कि जब किसी भी रिलेशनशिप की शुरुआत होती है, तब लोग अपनी ईटिंग हैबिट्स, लाइफस्टाइल, सोशल लाइफ जैसी चीजों पर कम ध्यान देते हैं. रिलेशनशिप के उस फेज में लोग अपनी हैबिट्स को बदलने के लिए हामी भर देते हैं, लेकिन रिलेशनशिप जब आगे बढ़ता है, तो कई लोगों के पार्टनर उन पर हावी होने लगते हैं और खाने-पीने, उठने-बैठने से लेकर लोगों से मिलने पर भी पाबंदी लगा देते हैं. ऐसी कंडीशन में लोग अंदर ही अंदर घुटते रहते हैं और साइकोलॉजिक अब्यूज का शिकार हो जाते हैं. कई बार उनके साथ फिजिकल और सेक्सुअल असॉल्ट भी किया जाता है, जो उनकी मेंटल हेल्थ को बर्बाद कर सकता है. जब विक्टिम को किसी तरह का बाहर से सपोर्ट नहीं मिलता है, तब लोग सुसाइड जैसा खौफनाक कदम उठा लेते हैं.
डॉक्टर की मानें तो लोगों को किसी भी रिलेशनशिप में जाने से पहले यह जान लेना चाहिए कि क्या उनकी हैबिट अपने पार्टनर के साथ मैच करती हैं या उनके लिए उन्हें आगे चलकर परेशानी हो सकती है. दरअसल रिलेशनशिप के शुरुआती फेज में लोग इन सब बातों का ध्यान नहीं रखते हैं, जिसकी वजह से उन्हें भविष्य में परेशानियां आती हैं. हालांकि अगर कोई टॉक्सिक रिलेशनशिप में फंसा हुआ है, तो उसे खुलकर अपनी बात रखनी चाहिए और सोशल सपोर्ट हासिल करना चाहिए. इस तरह के रिलेशनशिप में रहने के बजाय ब्रेकअप करना ज्यादा बेहतर हो सकता है. अगर कोई शख्स अपनी इज्जत बचाने के चक्कर में ऐसा कर रहा है, तो इन सब बातों को दरकिनार कर अपने करीबी लोगों से मदद लेनी चाहिए. ऐसे मामलों में डॉक्टर से भी मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- थायरॉइड की यह दवा हड्डियां कर रही कमजोर ! ज्यादातर डॉक्टर करते हैं प्रिस्क्राइब, रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
Tags: Air india, Health, Suicide Case, Trending news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 15:11 IST