सुल्तानपुर: सर्दी के मौसम में यह माना जाता है कि सब्जी और दाल की खेती अगर सही तरीके से की जाए तो किसानों को ठीक-ठाक मुनाफा हो सकता है. जी हां आज हम बात करने वाले हैं सर्दी की शुरुआत में बोई जाने वाली मसूर के दाल की. जिसकी बाजार में बहुत डिमांड रहती है. तो आईए जानते हैं मसूर बोने का सही समय और सही विधि क्या है. जिससे किसानों को अच्छी पैदावार प्राप्त हो सके.
मसूर बोने का यह है सही समय
कृषि वैज्ञानिक डॉ जे बी सिंह ने बताया कि सर्दी के मौसम में आप अपने खेत में कई तरह की सब्जी के साथ दाल बो सकते हैं. उन्हीं दालों में से एक है मसूर की दाल. जिसकी बुआई ठंड की शुरुआत में ही की जाती है. जिससे फसल काफी अच्छी होती है. क्योंकि हल्की ठंड को पौधे आसानी से सहन कर लेते हैं. वहीं अगर बाद में बोया जाए तो पौधे छोटे होंगे और फलियां देर से और कम मात्रा में पकेगी. इसलिए मसूर को ठंड के शुरुआत यानि नवंबर माह में बो लेना चाहिए. इसके बीजों को 1 से 2 इंच गहराई में रोपें और बीजों के बीच एक इंच और पंक्तियों के बीच 18 से 24 इंच की दूरी रखें.
सिंचाई का यह है उपयुक्त समय
वैसे तो मसूर की खेती असिंचित और पाही क्षेत्रों में सफलतापूर्वक की जा सकती है, लेकिन अगर सर्दियों में एक बार वर्षा हो जाय, तो मसूर को सिंचाई की आवश्यकता ही नहीं पड़ती. मसूर के पौधों के लिए यदि सिंचाई की व्यवस्था हो तो प्रथम सिंचाई बुवाई के 40-45 दिन बाद हल्की मात्रा में तथा दूसरी सिंचाई फलियों में दाने भरते समय करनी चाहिए. ताकि फसल की पैदावार में गुणोत्तर वृद्धि हो सके.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 11:08 IST