खंडवा में होगा किन्नर महासभा का सम्मेलन होगा. इसको लेकर 50 से ज्यादा किन्नर हुए एकत्रित इस प्रति मंडल ने मंत्री विजय शाह से भी की चर्चा की है. देशभर से 15 हजार से ज्यादा किन्नर शामिल होंगे. इस महासम्मेलन में दूसरी बार किन्नर महासम्मेलन खंडवा में होगा
यह सम्मेलन 2004 में खंडवा में हुआ था. अब हरसूद छनेरा में सम्मेलन होगा. जिसमें देश विदेश से किन्नर पहुंचेंगे. सितारा गुरु ने जानकारी देते हुए कहा कि 22 दिसंबर से अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन शुरू होने वाला है. यह कार्यक्रम हरसूद छनेरा में किया जाएगा. इसको लेकर मंत्री विजय शाह ने भी बुलाया था. जिस पर चर्चा की गई थी. इस कार्यक्रम की रूपरेखा पूरी तैयार हो चुकी है.
22 दिसंबर को होगा किन्नर सम्मेलन
इस बैठक में बाहर से गुरु मां भी आई थी. जिसमें रतलाम से रजनी गुरु, सेंधवा से अन्नू गुरु और धारमपुर से चंचल गुरु आई थी. इसके साथ ही खंडवा से पूनम गुरु भी शामिल रही. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुख शांति लाना होता है. इसमें विधि विधान से पूजा पाठ होती है. इससे किन्नर समाज के द्वारा दुआ आशीर्वाद दिया जाता है. मंत्री शाह के जोगीबेड़ा निवास पर रविवार को किन्नर महासभा का सहभोज आयोजित किया गया. इसमें 50 से ज्यादा किन्नर शामिल हुए.
15 हजार से ज्यादा किन्नर होंगे शामिल
जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के साथ महासभा के प्रतिनिधिमंडल की करीब 45 मिनट चर्चा हुईं. इस दौरान दिसंबर के अंतिम सप्ताह में हरसूद में आयोजित किन्नर महासम्मेलन की तैयारी पर विचार-विमर्श किया. किन्नर महा सम्मेलन में देशभर से करीब 15 हजार से ज्यादा किन्नर शामिल होंगे. इस सम्मेलन में शहर के साथ क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली के लिए माता रानी की विशेष पूजा और दुआ की जाएगी. इस महासम्मेलन की खसियत यह है कि देश विदेश से किन्नर पहुंचते हैं. अपनी कुलदेवी की पूजा अर्चना भी करते है. किसी आम व्यक्ति की इंट्री नहीं होगी. इस सम्मेलन में सिर्फ किन्नर समाज ही इस सम्मेलन में रहेगा.
Tags: Khandwa news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 13:10 IST