रेवाड़ी. हरियाणा के रेवाड़ी में एसपी गौरव राजपुरोहित ने बड़ी कार्रवाई की है. ज्वैलर्स लूट कांड में अब चार एसएचओ पर गाज गिरी है और इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार हो गए, जबकि पुलिस सोती रही और नाकाबंदी नहीं की. ऐसे में अब चार थानों के SHO को सस्पेंड कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, बावल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लाजपत, सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, मॉडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश चंद और रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. एसी गौरव राजपुरोहित ने चारों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं और डीएसपी हेडक्वार्टर को जांच सौंपी गई है.
सस्पेंड करने से पहले चारों एसएचओ को इस मामले में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद को छोड़कर तीनों थानों के एसएचओ ने तो एसपी को जवाब देने तक कि भी जहमत नहीं उठाई. वहीं, इंस्पेक्टर भगवत प्रसाद का जवाब असंतोषजनक पाया गया.. फिलहाल, सस्पेंड करने के बाद चारों इंस्पेक्टर को पुलिस लाइन रेवाड़ी में भेजा गया है.
11 नवंबर को कोमल ज्वैलर्स पर हुई थी लूट
गौरतलब है कि 11 नंवबर को रेवाड़ी के कटला बाजार में कोमल ज्वेलर्स की शॉप पर लुटेरों ने धावा बोला था और सोना चांदी लूट लिया था. इस दौरान आरोपियों ने गोलियां चलाई थी और शॉप के ऑनर का बेटा घायल हो गया था. इस घटना के बाद एक दम से पुलिस ने वीटी और मैसेज भेजे थे. लेकिन इन चार थानों के एचएसओ ने कोई कदम नहीं उठाया और लुटेरे बाइक में फरार हो गए. हालांकि, बाद में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार तो किया था लेकिन इनके कब्जे से कुछ नहीं मिला था.
Tags: Haryana police
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 13:10 IST