देवघर: हिंदू धर्म के अनुसार जिस घर में तुलसी का पौधा होता है और उसकी पूजा की जाती है, उस घर में साक्षात माता लक्ष्मी का वास होता है. तुलसी को माता लक्ष्मी का ही रूप माना गया है. तुलसी की पूजा करने से माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं. घर में सुख समृद्धि और आर्थिक उन्नति देती हैं. वहीं, मार्गशीर्ष महीना तुलसी से जुड़े कुछ उपाय जरूर करें.
इस महीने में तुलसी पौधे पर मंजरी आ जाती है. माना जाता है कि जितना तुलसी का महत्व है, उतना ही मंजरी का भी महत्व है. मान्यता है कि मंजरी से जुड़े उपाय करते हैं तो माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु बेहद प्रसन्न होते हैं. धन की समस्या दूर होती है. सारे बिगड़े हुए कार्य पूर्ण होते हैं. देवघर के ज्योतिषाचार्य ने ऐसे ही खास उपाय के बारे में बताया है.
मार्गशीर्ष मास में जरूर करें तुलसी पूजा
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि वैसे तो साल भर तुलसी पूजा करनी चाहिए. क्योंकि, तुलसी को माता लक्ष्मी का ही रूप माना गया है. लेकिन, मार्गशीर्ष महीने में विशेष रूप से तुलसी की पूजा करनी चाहिए, क्योंकि मार्गशीर्ष महीने में भगवान विष्णु तुलसी के पास ही विराजमान रहते हैं. इसलिए, इस महीने में तुलसी पूजा करने से दोगुने फल की प्राप्ति होती है. वहीं, इस महीने में तुलसी में मंजरी भी आती है, जिसे शुभ नहीं माना जाता है. हालांकि, यह प्राकृतिक नियम है. मार्गशीर्ष महीने में मंजरी से जुड़े कुछ उपाय करते हैं तो धन की समस्या समाप्त हो जाएगी.
मंजरी से जुड़े ये उपाय करें
- लाल कपड़े में बांधकर रखें
ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि मार्गशीर्ष महीने में तुलसी में मंजरी आती है. हर रोज तुलसी को जल अर्पण कर पूजा करें और तुलसी के मंजरी को अगर लाल वस्त्र में बांधकर लक्ष्मी नारायण को अर्पण करेंगे तो धन की समस्या समाप्त हो जाएगी. - सत्यनारायण कथा में करें अर्पण
मार्गशीर्ष महीने में जब भी सत्यनारायण कथा सुनें तो तुलसी की मंजरी को भगवान विष्णु को अर्पण करें. इससे भगवान विष्णु बहुत प्रसन्न होते हैं और अधूरे कार्य पूर्ण हो जाते हैं. साथ ही आर्थिक उन्नति भी होती है. - मंजरी से करें गंगाजल का छिड़काव
घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए अगर गंगाजल में मंजरी मिलकर पूरे घर में छिड़काव करते हैं तो सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
Tags: Deoghar news, Home Remedies, Laxmi puja, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 16:25 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.