वास्तु दोष उपाय.
देवघर: कोई नहीं चाहता कि उसके घर में नकारात्मक ऊर्जा आए और कोई अनिष्ट हो. लेकिन, जाने-अनजाने हुई गलतियों या अपराधों के कारण कोई न कोई अनिष्ट हो ही जाता है और हमें उसके होने का आभास तक नहीं हो पाता. लेकिन, अगर आपको घर में कुछ लक्ष्ण दिखने लगें तो ये मान लीजिए कि ये वास्तु दोष का बड़ा संकेत हैं. ऐसे लक्षणों का पता चलते ही तुरंत समाधान करें, अन्यथा अनिष्ट हो सकता है.
अक्सर वास्तु दोष के कारण घर में नकारात्मक शक्तियां बढ़ जाती हैं. उस घर की रौनक समाप्त हो जाती है. घर के लोग परेशान रहते हैं. हंसते-खेलते परिवार को बुरी नजर लग जाती है और जीवन कष्टमय हो जाता है. वहीं, वास्तु दोष के कई ऐसे संकेत भी हैं, जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि घर में नकारात्मक शक्ति का प्रभाव है या नहीं. देवघर के ज्योतिषाचार्य ने इन संकेतों के बारे में विस्तार से बताया.
घर में नकारात्मक ऊर्जा हुई तो…
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि वास्तु शास्त्र के अनुसार, एक घर में दो ही ऊर्जा वास करती है. या तो वो सकारात्मक होगी या फिर नकारात्मक ऊर्जा होगी. जब सकारात्मक ऊर्जा घर में रहती है तो घर हमेशा मंदिर की तरह रहता है. लेकिन, जिस घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है, वह घर अशांत रहता है. पूरे घर में उथल-पुथल मची रहती है. वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय हैं, जिनसे नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को समाप्त किया जा सकता है. लेकिन, उससे पहले आपको पता लगाना होगा कि घर में नकारात्मक ऊर्जा है या नहीं.
नकारात्मक ऊर्जा के लक्षण
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि जब घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव हो तो कई लक्षण दिखाई देते हैं. जैसे-
1. अचानक पत्ते सूखना: आपके घर में लगे पेड़-पौधे के पत्ते अचानक सूखने लगे तो समझ जाएं कि घर में नकारात्मक शक्ति का प्रभाव बना हुआ है.
2. गृह कलेश का बढ़ना: परिवार में लोगों के बीच सामंजस्य न बैठना. किसी बात को लेकर लगातार लड़ाई-झगड़े होते रहना. बात-बात में विवाद होना. यह सब नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है.
3. काम पूरा न होना: कभी-कभी हुआ कार्य भी अटक जाता है. यानी कोई भी कार्य समय पर पूर्ण नहीं हो पाना. ये भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है.
4. परिवार में बीमार बढ़ना: जिस घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहता है, उस परिवार में कोई न कोई सदस्य लगातार बीमार रहता है. घर में स्वास्थ्य की समस्या हमेशा बनी रहती है.
5. घर के जानवर का असहज होना: अगर आपके घर में कोई पालतू जानवर है. जैसे गाय, कुत्ता, बिल्ली आदि तो उस जानवर का असहज होना यानी लगातार आवाज निकालना, नकारात्मक शक्ति के प्रभाव का लक्षण हैं.
जानें उपाय
अगर आपके घर में ये सारे लक्षण दिखाई देते हैं तो समझ जाएं कि घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है. इससे बचने के लिए पूजा-पाठ, हवन आदि अवश्य करवाना चाहिए. किसी जानकार पंडित जी से संपर्क कर घर में समय-समय पर हवन जरूर करवाएं और नियमित रूप से ऐसे घर में पवित्रता के साथ पूजा-पाठ जरूर करें. घर में एक समय कीर्तन करने से भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होता है.
Tags: Deoghar news, Home Remedies, Local18, Vastu tips
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 14:41 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.