'मेरा तो 56 हो जाता है...' नाइजीरिया में भारतीयों से क्या-क्या बोले पीएम मोदी

6 days ago 2

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने तीन देशों के दौरे के पहले पड़ाव के दौरान नाइजीरिया में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत ‘सन्नू, नाइजीरिया’ के साथ की. इस पारंपरिक नाइजीरियाई अभिवादन का मतलब ‘नमस्ते’ से है.

पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा, ‘आपका स्नेह मेरे लिए पूंजी का एक बड़ा स्रोत है. आपसे मिलने, आपके साथ समय बिताने के लिए- मैं इन पलों को जीवन भर संजोकर रखूंगा. प्रधानमंत्री के रूप में नाइजीरिया की यह मेरी पहली यात्रा है, लेकिन मैं अकेला नहीं आया हूं. मैं अपने साथ भारत की मिट्टी की खुशबू और भारतीयों का ढेर सारा आशीर्वाद लेकर आया हूं.’

प्रधानमंत्री ने ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच कहा, ‘हर भारतीय नागरिक को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है. मेरा तो 56 (गर्व से सीना फूलकर) हो जाता है. मैं नाइजीरिया के राष्ट्रपति और लोगों को धन्यवाद देता हूं. जिस तरह का स्वागत मुझे मिला है वह अविश्वसनीय है. राष्ट्रपति टीनूबू ने आज मुझे नाइजीरिया के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया. यह मोदी का नहीं बल्कि करोड़ों भारतीयों का सम्मान है.’

पीएम मोदी ने नाइजीरिया में गिनाई भारतीयों की भूमिका
पीएम मोदी ने नाइजीरिया के विकास में भारतीय प्रवासियों की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, ‘आपने न केवल अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प दिया है, बल्कि अपने दिल भी दिए हैं. नाइजीरिया का भारतीय समुदाय नाइजीरिया के सभी उतार-चढ़ाव में एक साथी रहा है.’

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही कहा, ‘जो लोग नाइजीरिया में अपने 40 या 60 के दशक से हैं- आप पाएंगे कि उनमें से कई को एक भारतीय शिक्षक ने पढ़ाया है. ऐसे कई भारतीय डॉक्टर हैं, जो नाइजीरियाई लोगों की सेवा करते हैं. नाइजीरिया में कई भारतीयों ने अपने कारोबार स्थापित किए हैं और नाइजीरिया के विकास में योगदान दिया है.’

Delighted to link with the Indian diaspora successful Nigeria. Grateful for the affection. https://t.co/lUnmi8vhxq

— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2024

उन्होंने तोलाराम के नूडल्स और तुलसी चनराई फाउंडेशन का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे भारतीयों ने नाइजीरिया में सकारात्मक योगदान दिया है. उन्होंने कहा, ‘यह भारत की शक्ति और संस्कार हैं. हम भले ही अलग-अलग देश में चले जाएं, लेकिन हम अपनी परंपराओं को कभी नहीं भूलते. हमारे लिए तो वसुधैव कुटुम्बकम है.’

Tags: Narendra modi, PM Modi, Special Project

FIRST PUBLISHED :

November 17, 2024, 20:22 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article