Agency:News18Hindi
Last Updated:February 09, 2025, 09:56 IST
मैक्सिको के तबास्को राज्य में शनिवार सुबह बस और ट्रक की टक्कर से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई. बस में सवार 48 लोगों में से 38 यात्री और दोनों ड्राइवर मारे गए. हादसे के बाद बस में आग लग गई, जिससे...और पढ़ें
![मैक्सिको में रोड एक्सीडेंट में 41 लोगों की जलकर मौत, बस और ट्रक में हुई टक्कर मैक्सिको में रोड एक्सीडेंट में 41 लोगों की जलकर मौत, बस और ट्रक में हुई टक्कर](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/bus-burn-mexico-2025-02-4086e49061130f8f261adce4c1ebaa5e.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
मैक्सिको में सड़क हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई. (Reuters)
मैक्सिको सिटी: मैक्सिको में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है. शनिवार सुबह तड़के दक्षिणी राज्य तबास्को में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब एक बस और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. मैक्सिको सरकार के मुताबिक बस में सवार 48 लोगों में से 38 यात्री और दोनों ड्राइवरों की मौत हो गई. ट्रक ड्राइवर भी हादसे में मारा गया. हादसे के कारण बस में आग लग गई, जिससे वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई. तस्वीरों में दिख रहा है कि बस का लोहे का ढांचा ही सिर्फ बचा हुआ है.
बस जलने के बाद बचा ढांचा. (Reuters)
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि अब तक केवल 18 खोपड़ियों की पहचान की गई है. लेकिन कई शव अभी भी लापता है. रेसक्यू ऑपरेशन जारी है. बस ऑपरेटर कंपनी टूर्स एकोस्टा ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा. इसमें उसने कहा कि वह हादसे को लेकर बेहददुखी है. कंपनी ने यह भी कहा कि वह अधिकारियों के साथ मिलकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हादसा कैसे हुआ और बस क्या स्पीड लिमिट के अंदर चल रही थी?
खबर अपडेट की जा रही है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 09, 2025, 09:51 IST