Agency:पीटीआई
Last Updated:January 24, 2025, 16:34 IST
Mahakumbh AC Bus Service: प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है. इसमें देश और विदेश के करोड़ों लोग शामिल हो रहे हैं. इंडियन रेलवे के साथ ही विभिन्न राज्य सरकारों की ओर से लोगों को प्रयागराज तक ले जाने के लिए व...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मौनी अमावस्या से पहले गुजरात सरकार प्रदेश के लोगों को देगी बड़ी सौगात
- महाकुंभ मेला जाने के लिए स्पेशल एसी वोल्वो बस सर्विस की शुरुआत की जाएगी
- अहमदाबाद के रानिप बस डिपो से प्रयागराज के लिए चलेगी VIP बस
अहमदाबाद. प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ मेला चल रहा है. इसमें अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं. करोड़ों श्रद्धालुओं के और प्रयागराज आने की संभावना है. मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025 के मौके पर तकरीबन 10 करोड़ लोगों के संगम में डुबकी लगाने की संभावना जताई गई है. ऐसे में प्रयागराज में मुकम्मल व्यवस्था किए जाने का दावा भी किया जा रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों से लोगों को प्रयागराज पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. भारतीय रेल की तरफ से दर्जनों की संख्या में ट्रेनें चलाई जा रही हैं. अब गुजरात से बड़ी खबर सामने आ रही है. गुजरात सरकार ने प्रदेश के लोगों को प्रयागराज तक की यात्रा कराने के लिए किफायती पैकेज का ऐलान किया है. इसके तहत एसी वोल्वो बस चलाई जाएंगी. लोग काफी कम पैसे खर्च कर महाकुंभ मेले में शामिल हो सकेंगे.
जानकारी के अनुसार, गुजरात सरकार ने प्रदेश की जनता को महाकुंभ मेले में शामिल होकर पुण्य कमाने में सहयोग करने का फैसला किया है. सरकार की ओर से स्पेशल एसी वोल्वो बस सर्विस शुरू करने का ऐलान किया गया है. खास बस सेवा मौनी अमावस्या से पहले शुरू कर दी जाएगी. बस अहमदाबाद के रानिप बस डिपो से रोजाना सुबह 7 बजे प्रस्थान करेगी और 1200 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) पहुंचेंगी. लंबी दूरी को देखते हुए एक जगह स्टॉप भी होगा, ताकि श्रद्धालु खुद को तरो-ताजा कर सकें. गुजरात सरकार की इस योजना से हजारों लोगों को लाभ मिलने की संभावना है. लोग कम पैसे खर्च कर महाकुंभ मेले में शामिल हो सकेंगे और संगम में पवित्र स्नान करने का पुण्य लाभ भी कमा सकेंगे.
₹8100 का पैकेज
गुजरात सरकार की ओर से महाकुंभ के लिए स्पेशल एसी वोल्वो बस सर्विस शुरू करने का फैसला किया गया है. महाकुंभ मेले में शामिल होने के इच्छुक लोग बस में बुकिंग करा कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए श्रद्धालुओं को ₹8100 खर्च करने होंगे. गुजरात के गृह और ट्रांसपोर्ट मामलों के राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खास एसी वोल्वो बस अहमदाबाद से हर सुबह 7 बजे प्रस्थान करेगी. यह खास पैकेज 3 रात और 4 दिन के लिए है. इस दौरान यात्रियों को तमाम तरह की सुविधाएं मिलेंगी. गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन और टूरिज्म कॉरपोरेशन की ओर से इस खास पैकेज की घोषणा की गई है.
27 जनवरी से शुरू होगी बस सर्विस
अहमदाबाद के रानिप बस डिपो से प्रयागराज तक के लिए एसी वोल्वो बस सेवा की शुरुआत 27 जनवरी 2025 से शुरू होगी. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल हरी झंडी दिखाकर इसका प्रारंभ करेंगे. बता दें कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है. ऐसे में गुजरात के लोग इस पवित्र मौके पर महाकुंभ मेले में शामिल होकर संगम में स्नान कर सकेंगे. 13 जनवरी से शुरू होने वाला महाकुंभ मेला 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. 1200 किलोमीटर की दूरी को देखते हुए यह बस मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक रात के लिए रुकेगी. यह पैकेज में ही शामिल होगा. इसके लिए 25 जनवरी से बुकिंग शुरू हो जाएगी. बता दें कि पूरी यात्रा के दौरान रहने से लेकर अन्य तरह की सुविधाएं गुजरात सरकार ही मुहैया कराएगी.
Location :
Ahmadabad,Ahmadabad,Gujarat
First Published :
January 24, 2025, 16:32 IST