Last Updated:January 24, 2025, 22:44 IST
अभिषेक शर्मा को दूसरे टी20 से पहले टखने में चोट लग गई. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच शनिवार (25 जनवरी) को चेन्नई में खेला जाएगा. भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है. अभिषेक दूसरे मैच से बाहर हो सकते हैं...और पढ़ें
नई दिल्ली. दो दिन पहले युवराज सिंह के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने वाले अभिषेक शर्मा का इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलने पर संशय है. अभिषेक चेन्नई में प्रैक्टिस सेशन के दौरान अपना टखना चोटिल करा बैठे. उन्हें लंगड़ाते हुए ग्राउंड से बाहर जाते हुए देखा गया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहले टी20 में ताबड़तोड़ 69 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी. उन्होंने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में 8 छक्के जड़े थे जो भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 के एक मैच में किसी बल्लेबाज का सर्वाधिक सिक्स है. अभिषेक का टखना मुड़ने के बाद उनकी ग्राउंड पर टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने जांच की. और फिर टखने को आराम देने के लिए उन्हें ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया.
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को पवेलियन लौटते समय उन्हें थोड़ा लंगड़ाते हुए देखा गया. और उन्होंने नेट पर बल्लेबाजी भी नहीं की. 24 वर्षीय अभिषेक ने ड्रेसिंग रूम में फिजियो के साथ आधे घंटे से अधिक समय बिताया. कोलकाता में पहले मैच में अभिषेक ने 79 रन की तेज पारी खेली थी जिसकी बदौलत भारत ने सात विकेट से आसान जीत दर्ज की थी. अगर अभिषेक को शनिवार को यहां होने वाले मैच से बाहर बैठना पड़ता है तो भारत के पास वाशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल को अंतिम एकादश में शामिल करने का विकल्प है. ऐसी स्थिति में तिलक वर्मा को संजू सैमसन के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है. कोलकाता में पहला मैच सात विकेट से जीतकर भारत पांच मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है.
युवी के 7 छक्कों का रिकॉर्ड अभिषेक ने तोड़ा था
अभिषेक शर्मा ने बुधवार को खेले गए पहले टी20 में 34 गेंदों 69 रन की पारी खेली थी. अभिषेक ने अपनी इस पारी में 8 छक्के जड़े थे.उन्होंने इस दौरान युवराज सिंह के 18 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया था. युवी ने साल 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 7 छक्के जड़े थे जो दोनों टीमों के बीच टी20 में किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वाधिक सिक्स था.युवी ने ये रिकॉर्ड डरबन में बनाए थे.
अभिषेक के गुरु हैं युवराज सिंह
युवराज सिंह युवा अभिषेक शर्मा के मेंटोर हैं .वह समय समय पर इस युवा ओपनर को टिप्स देते रहते हैं. अभिषेक जब अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो युवराज को काफी खुशी होती है . वह अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर करते हैं जबकि जब यह युवा गलत शॉट खेलकर आउट होता है तो युवी काफी नाराज हो जाते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 24, 2025, 22:41 IST