वाराणसी: यूपी में ठंड की दस्तक के साथ अब तापमान में भी लगातार गिरावट आ रही है. इसके साथ ही यूपी के तराई क्षेत्रों में सुबह के समय कोहरा भी नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.
वहीं, आईएमडी के अनुसार शनिवार को यूपी के 18 जिलों में देर रात या सुबह के समय कोहरा दिखाई दे सकता है. मौसम विभाग ने इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले कुछ दिनों तक यूपी के कई जिलों में मौसम यूं ही रहने का अनुमान भी है. शनिवार को यूपी के मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, देवरिया में देर रात या सुबह के समय घना कोहरा दिखाई दे सकता है.
लगातार गिर रहा है तापमान
यूपी के मौसम में लगातार न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखी जा रही है. लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस तक आ गया. कानपुर शहर में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड हुआ. यहां न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके पहले गुरुवार को यहां न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था.
प्रयागराज सबसे गर्म जिला
यूपी के प्रयागराज में अधिकतम तापमान अब भी सामान्य से थोड़ा ज्यादा है. शुक्रवार को प्रयागराज में अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बता दें कि बीते कुछ दिनों से प्रयागराज में तापमान इसी के आस पास बना हुआ है.
बढ़ेगी ठंड और लुढ़केगा तापमान
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में अब ठंड और बढ़ेगी. अनुमान है कि आने वाले 4 से 5 दिनों में न्यूनतम और अधिकतम दोनो ही 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आएगी.
Tags: Local18, UP Weather, Varanasi news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 05:59 IST