सुमित राजपूत/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में प्रदूषण और ठंड से थोड़ी राहत के बाद जिला प्रशासन ने स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लिया है. जिला अधिकारी ने आदेश दिया है कि 27 नवंबर से जिले के सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान हाइब्रिड मोड में संचालित किए जाएंगे. यह व्यवस्था प्राथमिक (कक्षा 1) से लेकर उच्च माध्यमिक (कक्षा 12) तक के स्कूलों और कॉलेजों पर लागू होगी.
क्या है हाइब्रिड मोड?
आपको बता दें कि हाइब्रिड मोड का मतलब होता है कि कक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन (फिजिकल) दोनों रूपों में चलेंगी. छात्रों और उनके अभिभावकों को यह विकल्प दिया गया है कि यदि वे चाहें तो ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं. जिन स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध है वे इस विकल्प को लागू करेंगे.
छात्रों और अभिभावकों के लिए राहत
प्रदूषण के कारण जिले में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 26 नवंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया था. हालांकि अब हाइब्रिड मोड से शैक्षणिक गतिविधियां शुरू होंगी, जिससे छात्र और अभिभावक अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन और ऑफलाइन का माध्यम चुन सकेंगे.
इसलिए लिया गया फैसला
गौतमबुद्ध नगर जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा शामिल हैं, फिलहाल वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत अच्छा नहीं है. ठंड और प्रदूषण का स्तर से थोड़ी राहत मिली है, जिसके चलते बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो और छात्रों का स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहे.
आगे की स्थिति पर निर्भर करेगा निर्णय
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह व्यवस्था तब तक लागू रहेगी, जब तक कोई नया आदेश जारी नहीं होता. पर्यावरणीय स्थिति और स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों को देखते हुए प्रशासन द्वारा भविष्य में आवश्यक कदम उठाते हुए आदेश जारी किया जाएगा.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 06:33 IST