अक्सर आपने देखा होगा कि बच्चे खेलते-कूदते हुए चीज़ों को अपने मुंह में या कान में डालने लगते हैं. ऐसे में माता-पिता की ज़िम्मेदारी बनती है कि वो उन्हें कभी भी अकेला न छोड़ें. हम इसलिए ऐसा कह रहे हैं क्योंकि कई बार किसी लापरवाही का परिणाम तुरंत सामने नहीं आता लेकिन वो जानलेवा बन सकता है. कुछ ऐसा ही हुआ पड़ोसी देश चीन में.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक यहां रहने वाले एक लड़के की ज़िंदगी में 20 साल पहले की गई एक गलती बड़े होने पर सामने आई. उसे पता ही नहीं था कि जिसे वो सामान्य सर्दी-जुकाम समझकर नज़रअंदाज़ कर रहा था, उसके पीछे एक बेहद अजीबोगरीब वजह है. चलिए बताते हैं आपको इस पूरी घटना के बारे में.
बेतहाशा छींकों से परेशान था लड़का
चीन के शांक्सी प्रांत में रहने वाले एक 23 साल के लड़के को अजीब दिक्कत थी. उसे हर वक्त सर्दी-ज़ुकाम की दिक्कत रहती थी और कई बार तो बेतहाशा छींकें आनी शुरू हो जाती थीं. हाल में उसकी हालत जब खराब होने लगी और उसे काफी जकड़न महसूस होने लगी, तो वो शियान गाओशिन हॉस्पिटल पहुंचा. डॉक्टरों ने बताया कि उसे एलर्जिक राइनिटिस नाम की बीमारी है. इसके साथ ही उन्होंने स्कैन में देखा कि उसकी नाक में कुछ बाहरी चीज़ अटकी हुई है. बाद में इसके लिए नेज़ल एंडोस्कोपी का सहारा लिया गया, ताकि पता चल सके कि नाक में फंसी क्या चीज़ है.
सच सामने आया तो खुद भी चौंक गया मरीज़
एंडोस्कोपी में डॉक्टरों को 2 सेंटीमीटर की कोई चीज़ अंदर नज़र आई. बाद में पता चला कि ये शख्स की नाक में अटकी हुई एक डाइस है, जो उसके नेज़ल पैसेज में अटकर वहां की सेल्स को डैमेज कर रहा था. ये डाइस उसकी नाक में पिछले 20 सालों से अटकी हुई थी, हालांकि ये पता नहीं था कि वो वहां पहुंची कैसे? डॉक्टरों ने डाइस को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया. आशंका जताई जा रही है कि जब वो 4-5 साल का रहा होगा, तभी ये डाइस उसकी नाक में अटक गया होगा, जो इतने दिन से परेशानी की वजह बना हुआ था.
Tags: Ajab Gajab, Bizarre news, Viral news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 08:51 IST