ट्रालियों में लदी पिपरमेंट की फ़सल
Chhatarpur News: किसानों के लिए एक नया और अनोखा पत्ते की खेती का तरीका सामने आया है, जिससे वह महज 90 दिनों में तिगुना म ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 27, 2024, 11:19 IST
छतरपुर. जिले के किसान अब एक ऐसी फसल की खेती कर रहे हैं, जिससे उनको कम दिनों तगड़ा मुनाफा हो रहा है. दरअसल, यहां के किसान पिपरमेंट की खेती कर रहे हैं. बता दें, पिपरमेंट का तेल बाजार में महंगे दामों में बेचा जाता है. इसलिए किसान अब इस खेती में रुचि लेने लगा है.
राममिलन पटेल लोकल 18 से बातचीत में बताते हैं कि पिपरमेंट की खेती किसानों के लिए फायदेमंद की खेती होती है, जहां उड़द,मूंग,तिल जैसी फसलों में मौसम की मार झेलनी पड़ती है वहीं इस खेती में मौसम से खास फर्क नहीं पड़ता है.तिल जैसी की फ़सलों में भरोसा नहीं हैं क्योंकि कम बारिश हुई तो नुकसान और ज्यादा हुई तो भी नुकसान ही होता है. फिलहाल, खेतों से पिपरमेंट कटना शुरू हो गया है.अब इसकी पिराई का समय चल रहा है.
मई-जून में करते हैं जुताई-बुवाई
राममिलन बताते हैं कि मई-जून में दो बार गहरी जुताई करनी पड़ती है. फिर धूप लगने पर जुलाई के महीने में धान की तरह इसकी रोपाई करनी पड़ती है. खेत में 5-6 इंच की दूरी पर पौधारोपण किया जाता है. जड़ों को लगाना होता है, बेल लगती है.
3 महीने में तैयार हो जाती है
राम मिलन के मुताबिक पिपरमेंट की खेती 90 से 100 दिन में तैयार हो जाती है. इसके बाद पिराने क काम होता है. हालांकि, ये खेती यहां साल में एक बार ही होती है.
देखरेख कम और नुकसान भी कम
राम मिलन कहते हैं कि इस खेती में नुकसान कम होता है क्योंकि जानवर इस कम खाते हैं. साथ ही देखरेख भी कम करनी पड़ती है. खरपतवार के साथ कीड़ों का ध्यान देना होता है.इसलिए समय-समय पर कीटनाशक का छिड़काव करना होता है.
1 बीघा में इतना होता है मुनाफा
राममिलन बताते हैं कि पिछले साल 35 बीघा में खेती की थी. इस बार 5 बीघा में ही की है. क्योंकि पिपरमेंट के खेत को 1 साल का गैप देना होता है. खेत में 6 साल से पिपरमेंट लगा रहे हैं तो फिर 1 साल का गैप देना होता है. 1 बीघा में 3 हजार रुपए की लागत आती है और शुद्ध मुनाफा 1 बीघा में 10 हजार रुपए का हो जाता है. क्योंकि 1 बीघा में 13 से 15 लीटर तेल निकर आता है. अभी पिपरमेंट तेल के 1 लीटर का भाव 900 से 1 हजार रुपए है.
Editer- Anuj Singh
Tags: Agriculture, Chhatarpur news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 11:19 IST