रांची. अक्सर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि घर में झाड़ू को कहां और कैसे रखें. कुछ लोग झाड़ू घर में कहीं भी रख देते हैं. लेकिन, वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू को मां लक्ष्मी का स्वरूप भी माना गया है, इसलिए उनका अनादर नहीं करना चाहिए. झाड़ू घर में रखने के जरूरी नियमों का पालन करना चाहिए, नहीं तो लक्ष्मी घर में नहीं टिकेगी.
झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया कि झाड़ू को भूलकर भी ईशान कोण में नहीं रखना चाहिए, यह दिशा नॉर्थ ईस्ट के बीच की दिशा होती है. वहीं, घर में झाड़ू को रखने की उत्तम दिशा पश्चिम होती है या फिर उत्तर और पश्चिम का कोना सबसे उचित स्थान है.
यह दिशा है सबसे उत्तम
उन्होंने आगे बताया, पश्चिम दिशा शनि देव की दिशा मानी गई है. शनि गंदगी को हटाने के कारक देवता माने गए हैं. ऐसे में इस दिशा में झाड़ू रखना काफी शुभ माना जाता है. एक बात का ध्यान रखना है कि झाड़ू कभी खड़ी मुद्रा में नहीं रखना है, बल्कि सुलाकर रखना है और ध्यान रखना है कि झाड़ू किसी की नजर में ना आए. झाड़ू को छिपाकर रखना चाहिए.
ऐसे रखेंगे झाड़ू तो बढ़ेगी बरकत
घर में झाड़ू रखने का व्यवस्थित स्थान बना लें और कभी झाड़ू को मुख्य द्वार के सामने न रखें, ताकि आते-जाते बार-बार झाड़ू पर नज़र नहीं पड़नी चाहिए. बाहर से अगर कोई लोग आए तो सीधा झाड़ू पर नज़र पड़े ऐसे नहीं रखना चाहिए. इससे माता लक्ष्मी के आने का रास्ता रुकता है और धन आगमन में रुकावट होती है. इसके अलावा झाड़ू को हमेशा अच्छे से धो कर रखना है. यानी सींक वाली झाड़ू को धुल कर रखना है और फूल झाड़ू को साफ कर रखना है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.