पूर्णिया. ठंड के दस्तक के साथ ही अब मौसम रोजाना करवट बदल रहा है. तेज हवा के झोंकों से तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिल रही है. इसके साथ ही कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो गई है. पूर्णिया सहित कोसी-सीमांचल के इलाकों में अगले 48 घंटे तक मौसम का यही हाल रहेगा.
शुरुआती दिसंबर में कड़ाके की ठंड
वहीं जानकारी देते हुए पूर्णिया के मौसम विज्ञान के अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि सुबह और शाम में कोहरे का धुंध और दिन के धूप में भी नर्मी रहने से लोगों को ठंड का असर देखने को मिलेगा. हालांकि उन्होंने बताया कि 29 नवंबर के बाद शुरुआती दिसंबर में कड़ाके की ठंड का असर लोगों को दिखेगा.
पूर्वा हवा के कारण मौसम में बदलाव
मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि अगले 5 दिन पूर्णियां सहित कोसी-सीमांचल के मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा. पिछले 24 से 48 घंटे में मौसम का न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री जा रहा है और अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेलसियस जा रहा है. आने वाले 4 से 5 दिनों में मौसम का अधिकतम तापमान का रेंज 26 से 28 डिग्री ही रहेगा और न्यूनतम तापमान का रेंज 14 से 16 डिग्री ही रहने वाला है. बंगाल की खाड़ी में चलने वाली हवाओं के प्रभाव से पूर्वी एवं उत्तरी बिहार सहित सीमांचल पूर्णिया एवं अन्य कई इलाकों में पूर्वा हवा चलने के कारण मौसम के न्यूनतम तापमान में बदलाव होने का संभावना बन रही हैं. वही इस दौरान दिन के समय में धूप की नर्मी बनी रहेगी और धुंध और कोहरा इसी तरह छाया रहेगा.
29 नवंबर के बाद दिखेगा कड़ाके की ठंड का असर
राकेश कुमार कहते है कि किसान भाइयों के लिए यह समय बहुत ही अच्छा समय है इस समय में किसान भाई आसानी से अपने बीज की बुवाई कर सकते हैं. वही उन्होंने कहा कड़ाके की ठंड के लिए अभी और भी लोगों को इंतजार करना पड़ेगा. वही उन्होंने कहा कि अभी जो पश्चिम विपोक्ष का असर 29 नवंबर को जम्मू कश्मीर से दस्तक देने वाला है. जिसका असर पूर्वी और उत्तरी बिहार में इसका प्रभाव दिसंबर से देखने को मिलेगा.वही अभी मौसम का न्यून्तम तापमान 14 डिग्री से नीचे भी आने की संभावना हैं. जिस कारण लोगों को दिसंबर की शुरुआती स्पताह में कड़ाके के ठंड का असर दिखेगा.
Tags: Local18, Purnia news, Winter astatine peak, Winter season
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 14:11 IST