Bageshwar dhaam padyatra: 15 साल की बच्ची भी यात्रा में शामिल, इसके गानों के फैन हैं धीरेंद्र शास्त्री
लोकल 18 से बात करती शक्ति
झांसी: बागेश्वर धाम से लेकर ओरछा धाम के बीच निकली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा लगातार आगे बढ़ती जा रही है. इस पदयात्रा का नेतृत्व बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कर रहे हैं. पदयात्रा में कई अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं. आम लोगों से लेकर बड़े फिल्मी सितारे और राजनीति के दिग्गज भी इस पदयात्रा का हिस्सा बन रहे हैं. बुजुर्ग और युवा भी बड़ी संख्या में इस पदयात्रा में शामिल होकर जातिगत भेदभाव को दूर करने की मांग रख रहे हैं.
इस पदयात्रा में एक 15 साल की बच्ची भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ चल रही है. शक्ति दुबे नाम की इस बच्ची ने लोकेल 18 से खास बातचीत में बताया कि वह पहले दिन से इस पदयात्रा का हिस्सा बनी हुई है. बागेश्वर धाम पीठ से वह पिछले 3 साल से जुड़ी हुई है. वह भजन गाने का काम करती है. कोलकाता के कार्यक्रम के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उसे बागेश्वर धाम पीठ से जुड़ने के लिए कहा था. इसके बाद से लगातार यहां आती है.
भक्ति गीतों के मुरीद हुए धीरेंद्र शास्त्री
शक्ति दुबे ने बताया कि वह 11वीं क्लास में पढ़ाई कर रही है और साथ में भजन गाने का काम करती हैं. वह बागेश्वर धाम के लिए भजन लिखती हैं और मंचों पर उन्हें गाकर सुनाती भी हैं. वह अपनी पढ़ाई और आस्था के बीच में बैलेंस बनकर चलने का प्रयास करती हैं. उन्होंने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आज का यह प्रयास आने वाली पीढ़ी को एक सुरक्षित भारत देगा.
Tags: Bageshwar Dham, Local18, Pt. Dhirendra Shastri
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 11:17 IST