नैनीताल में बच्चों में HFMD बीमारी फैल रही है
नैनीताल: इस समय पूरे देश में बच्चों में हैंड, फुट एंड माउथ बीमारी देखी जा रही है. उत्तराखंड के नैनीताल में भी यह बीमारी बच्चों में दिखने लगी है. नैनीताल स्थित बीडी पाण्डे जिला अस्पताल में हर दिन 4 से 5 बच्चे इस बीमारी से ग्रसित पहुंच रहे हैं. हैंड, फुट एंड माउथ डिजीज (बीमारी) एक संक्रामक बीमारी है जो मुख्य रूप से छोटे बच्चों को प्रभावित करती है. यह आमतौर पर एक वायरस के कारण होती है जिसे कॉकसैकी वायरस (Coxsackievirus) कहा जाता है.
दिखते हैं ये लक्षण
इस बीमारी के लक्षणों में बुखार, गले में खराश और हाथ, पैरों और मुंह में छोटे छाले या चकत्ते होते हैं. बच्चों को इन छालों के कारण खाने- पीने में भी परेशानी होती है. यह बीमारी आमतौर पर खांसने, छींकने या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलती है. बच्चों को इस बीमारी से खासा परेशानी होती है.
नैनीताल स्थित बीडी पाण्डे जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविन्द्र सिंह मेर बताते हैं कि इन दिनों हैंड, फुट एंड माउथ बीमारी (HFMD) बच्चों में फैल रही है. नैनीताल में भी रोजाना इस बीमारी के केस आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिन बच्चों की इम्युनिटी कमजोर हैं उनमें ये बीमारी ज्यादा हो रही है. यह एक तरह का वायरल है, जो 5 साल से कम की उम्र के बच्चों में फैल रहा है. उन्होंने बताया कि अगर इस बीमारी के लक्षण बच्चों में दिखे तो घबराने की बात नहीं है, तुरंत बच्चे को नजदीकी अस्पताल में दिखाना चाहिए.
इन बातों का रखें ध्यान
डॉक्टर मेर बताते हैं कि हैंड, फुट एंड माउथ बीमारी (HFMD) में कुछ सावधानियां अपनाकर इसे फैलने से रोका जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस बीमारी से संक्रमित बच्चे से बाकी बच्चों को दूर रखना चाहिए. यह बीमारी हाथ मिलाने, जूठा खाने, छींकने, खांसने, कफ से फैलती है. खांसते और छींकते समय बच्चे के मुंह में रुमाल लगाना चाहिए. साथ ही बच्चे के हाथों को खाने से पहले धोना चाहिए. डॉक्टर की सलाह पर ही दवा लेनी चाहिए. उन्होंने बताया कि इस बीमारी को ठीक होने में 7 से 10 दिनों का समय लगता है.
Tags: Health, Local18, Nainital news, News18 UP Uttarakhand
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 14:04 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.