बरेली: यूपी के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पड़ोसी युवक के साथ शारीरिक संबंध बनाते समय उसकी हत्या कर दी। महिला ने संबंध बनाते समय युवक का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
मामला बरेली के भोजीपुरा थाने इलाके का है। यहां एक शादीशुदा महिला को पड़ोस का युवक ब्लैकमेल करता था और उसके साथ संबंध बनाता था। इसी बात से नाराज महिला ने शारीरिक संबंध बनाते समय युवक की गला दबाकर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 30 जनवरी की सुबह थाना भोजीपुरा के गांव घुर समसपुर में इकबाल (32) का शव मिला।
इकबाल की पत्नी शाहनाज ने पति की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया और पड़ोसी इदरीश और उसकी पत्नी रबीना पर आरोप लगाया। जब पुलिस ने रबीना को हिरासत में लिया तो उसने हत्या का अपराध कबूल कर लिया और बताया कि इकबाल और उसकी फोन पर बात होती थी लेकिन इकबाल ने उसकी कॉल को रिकॉर्ड कर लिया और ब्लैकमेल करके जबरन शारीरिक संबंध बनाने लगा।
इकबाल की धमकियों से तंग आकर महिला ने शारीरिक संबंध बनाते समय इकबाल का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। (इनपुट: भाषा)