वाराणसी: यूपी में अब ठंड और बढ़ेती जाएगी. ठंड बढ़ने के साथ कोहरा भी नजर आएगा. मौसम विभाग की ओर से ठंडी को लेकर ताजा अपडेट सामने आ गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले 2 से 3 दिनों में यूपी के मध्य और पूर्वी हिस्से में 3 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान लुढ़क सकता है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान में भी गिरावट के आसार हैं.
IMD के अनुसार यूपी में बुधवार को 25 से ज्यादा जिलों में देर रात या सुबह के वक्त घना कोहरा दिखाई दे सकता है. हालांकि यह कोहरा दिन चढ़ने के साथ धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा. अनुमान है कि बुधवार को यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, मऊ, देवरिया, बलिया, गाजीपुर सहित अन्य जिलों में देर रात या सुबह के समय घना कोहरा दिखाई दे सकता है.
यूपी में शहरों का तापमान और AQI
शहर | अधिकतम तापमान | न्यूनतम तापमान | AQI |
वाराणसी | 29.5 | 15.5 | 136 |
आगरा | 25.9 | 14.0 | 230 |
लखनऊ | 30.6 | 15.6 | 359 |
(नोट-यह आंकड़े केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के है)
इन जिलों में 11 डिग्री तक पहुंचा पारा
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश के गाजीपुर और मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं, प्रयागराज में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
आ रही कंपाने वाली ठंड
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में अब मौसम तेजी से बदल रहा है. रात के साथ दिन के समय के तापमान में भी थोड़ी गिरावट देखी जा रही है. उम्मीद है कि अभी 2 से 3 दिनों में तापमान थोड़ा और लुढ़केगा. उसके बाद मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है.
Tags: IMD forecast, Local18, UP Weather, Varanasi news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 07:04 IST