Electric vs Gas Geyser: सर्दियों में गर्म पानी से नहाने के लिए आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आप बहुत कम कीमत में भी गीजर की खरीदारी कर सकते हैं. मात्र 5 हजार रुपये से इलेक्ट्रिक गीजर की शुरुआत हो जाती है. गीजर लगाते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे किसी के भी साथ कोई अनहोनी न हो सके. इसके अलावा सही गीजर का इस्तेमाल करना चाहिए. गैस वाले गीजर लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं.
2 तरह के होते हैं गीजर
फिरोजाबाद में गीजर बेचने वाले दुकानदार नीलेश यादव ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि सर्दियों में लोग गर्म पानी करने के लिए गीजर का इस्तेमाल करते हैं. गीजर 2 तरह के होते हैं. पहले इलेक्ट्रिक और दूसरे गैस वाले.लेकिन लोगों के लिए कौन-सा गीजर सबसे बेस्ट है, इसकी जानकारी नहीं होती है.
कैसे गीजर होते हैं बेस्ट
कुछ लोग गैस के गीजर को लगवा लेते हैं.लेकिन बंद बाथरूम में गैस के गीजर से किसी घटना की संभावना रहती है.गैस गीजर में पाइप ब्लॉक होने के भी चांस रहते हैं.वहीं, बाथरूम में गैस बनने के कारण हादसे भी हो जाते हैं. लेकिन इलेक्ट्रिक गीजर में इस तरह की समस्या नहीं रहती है. क्योंकि इलेक्ट्रिक गीजर ऑटोमेटिक होते हैं. किसी तरह की समस्या होने पर अपने आप बिजली की सप्लाई को रोक देते हैं. लेकिन गैस के गीजर में ऐसा नहीं होता है. इसलिए गैस के गीजर को बंद बाथरूम में नहीं लगाना चाहिए या फिर गीजर बाहर लगाकर अंदर पानी निकलाने के लिए नलकी का इस्तेमाल करें.
6 हजार से शुरु होती है गीजर की कीमत
अगर आप भी घरों में गीजर लगवाने की सोच रहे हैं, तो सर्दियों में सबसे अच्छा गीजर इलेक्ट्रिक गीजर है.इसे बंद बाथरूम में आसानी से प्रयोग कर सकते हैं. दुकानदार का कहना है कि इलेक्ट्रिक गीजर की शुरुआत लगभग 6 हजार रुपए होती है और दस हजार रुपए तक के गीजर दुकानों पर मिल जाते हैं.वहीं, मार्केट में कंपनी के गीजर तीन लीटर से लेकर पांच लीटर तक आते हैं.
Tags: Firozabad News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 11:30 IST