Last Updated:February 07, 2025, 05:01 IST
JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना बिहार का बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज है. यहां पढ़ने वाले बीटेक स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट एक करोड़ तक के सैलरी पैकेज पर होता है. आइए जानते हैं कि यहां कितनी जेईई एडवांस्ड रैंक पर एडमिशन मि...और पढ़ें
![ये है बिहार का बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज, मिलता है 1 करोड़ तक का पैकेज ये है बिहार का बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज, मिलता है 1 करोड़ तक का पैकेज](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/iit-patna-2025-02-b7982ab15d5e096ed5cb972e6d366976.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
JEE Advanced 2025 : आईआईटी पटना में एससी/एसटी की ट्यूशन फीस माफ है.
JEE Advanced 2025 : देश में कई शानदार इंजीनियरिंग कॉलेज हैं, जहां से बीटेक करने वाले छात्रों का लाखों की सैलरी पर प्लेसमेंट होता है. इसमें बिहार का आईआईटी पटना भी शामिल है. यह देश के टॉप 50 इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है. NIRF 2024 की इंजीनियरिंग कॉलेजों की रैंकिंग में आईआईटी पटना की 34वीं रैंक है.
आईआईटी पटना से बीटेक और एमटेक करने वाले स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और ओरेकल जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों में हो रहा है. साल 2022-23 सेशन में यहां के बीटेक स्टूडेंट्स को औसतन 24 लाख 56 हजार रुपये का पैकेज मिला था. इस सेशन में बीटेक के एक स्टूडेंट का प्लेसमेंट अधिकतम 1 करोड़ रुपये सालाना के सैलरी पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ था.
IIT Patna : आईआईटी पटना का जेईई एडवांस्ड कटऑफ रैंक
आईआईटी पटना की बीटेक कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग की जेईई एडवांस्ड कटऑफ रैंक 2024 (ओपन कैटेगरी) 3144 थी. ओपन कैटेगरी में महिलाओं के लिए जेईई एडवांस्ड कटऑफ रैंक 7192 थी. जबकि, ओबीसी-एनसीएल (जेंडर न्यूट्रल) के लिए कटऑफ रैंक 1135 और ओबीसी-एनसीएल महिला के लिए 2975 थी. वहीं, एससी के लिए क्लोजिंग रैंक 681 और एससी महिला के लिए 1887 थी.
आईआईटी पटना में बीटेक सिविल इंजीनियरिंग की जेईई एडवांस्ड कटऑफ रैंक 2024 में ओपन कैटेगरी-जेंडर न्यूट्रल के लिए 14579 और महिला के लिए 23883 थी.
IIT Patna BTech Fees : आईआईटी पटना में फीस
आईआईटी पटना में बीटेक फर्स्ट सेमेस्टर की फीस 1,64,750 रुपये है. एससी/एसटी के लिए पूरी ट्यूशन फीस माफ है. ) सबसे अधिक आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों (जिनकी पारिवारिक आय एक लाख रुपये प्रति वर्ष से कम है) को भी ट्यूशन फीस में पूरी छूट मिलेगी. अन्य आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों (जिनकी पारिवारिक आय एक लाख रुपये से पांच लाख रुपये प्रति वर्ष के बीच है) को ट्यूशन फीस में 2/3 की छूट मिलेगी. फीस स्ट्रक्चर डिटेल में जानें.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 05:01 IST