![बॉम्बे हाई कोर्ट](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
मुंबई: बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले में मृतक आरोपी के माता-पिता ने गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा कि वे अपने बेटे की हिरासत में मौत की एसआईटी जांच की मांग वाली अपनी याचिका को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। माता-पिता ने अदालत को यह भी बताया कि उन पर मामला वापस लेने का कोई दबाव नहीं है और वे व्यक्तिगत कठिनाई के कारण मामले के लिए अब इधर-उधर भागना नहीं चाहते हैं और उन्होंने मामले को खत्म करने मांग की है।
अदालत ने कहा कि वह मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार, 7 फरवरी को करेगी। कोर्ट कहा कि वह याचिका को इस तरह बंद नहीं कर सकती क्योंकि मामले में बहुत कुछ हो चुका है और सवाल किया कि अभी तक एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई। राज्य सरकार ने अदालत को सूचित किया कि वह कानून के अनुसार हिरासत में मौत की स्वतंत्र जांच जारी रखेगी।
बता दे कि ठाणे जिले के बदलापुर के एक स्कूल में दो नाबालिग लड़कियों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किए गए 23 वर्षीय अक्षय शिंदे की पिछले साल 23 सितंबर को पुलिस वाहन में ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने दावा किया था कि एक अधिकारी का सर्विस हथियार छीनने और तीन राउंड फायरिंग करने के बाद जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया, जिससे एक अधिकारी घायल हो गया।