Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 07, 2025, 10:19 IST
Jamui News : एक विद्यालय में माता सरस्वती की प्रतिमा को पूजा करने की बजाय उन्हें कमरे में बंद करके रख दिया गया. चार दिनों तक मां सरस्वती की प्रतिमा इस कमरे में पेपर से ढ़क कर बंद रही. ग्रामीणों ने स्कूल में जाक...और पढ़ें
बिहार में सामने हैरान कर देने वाली तस्वीर
जमुई. बीते 2 फरवरी से पूरे राज्य भर में धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया तथा अलग-अलग शैक्षणिक संस्थान सहित विभिन्न जगहों पर माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना की गई. लेकिन इस दौरान बिहार के जमुई जिले से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई. जब एक विद्यालय में माता सरस्वती की प्रतिमा को पूजा करने की बजाय उन्हें कमरे में बंद करके रख दिया गया.
चार दिनों तक मां सरस्वती की प्रतिमा इस कमरे में पड़ी रही तथा उनका चेहरा पेपर से ढका रहा. चार दिनों के बाद जब सब तरफ माता सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जित की जा रही थी, उस दौरान अंचलाधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उनकी पूजा अर्चना कराई गई. मामला जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
जमुई जिले के इस प्रखंड में सामने आया मामला
दरअसल, पूरा मामला जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र में सामने आया है. जहां सोनो प्रखंड क्षेत्र के लालीलेबार पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में वसंत पंचमी के दौरान छात्रों के द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाना था. इसे लेकर छात्रों के द्वारा विधिवत सारी तैयारियां की गई तथा उनके द्वारा प्रतिमा लाकर स्थापित भी कर दी गई.
परंतु छात्रों एवं स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के हेडमास्टर के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा करने से छात्रों को मना कर दिया गया, जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में पिछले कई वर्षों से छात्रों के द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस बार हेडमास्टर के द्वारा उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि हेडमास्टर विशेष समुदाय से हैं इसलिए उन्होंने ऐसा किया.
सीओ के द्वारा करवाई गई मां सरस्वती की पूजा
ग्रामीणों के द्वारा प्रदर्शन एवं हो-हंगामा के बाद अंचल अधिकारी सुमित कुमार आशीष लालीलेबार गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. इसके बाद आशीष कुमार के द्वारा ही मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजा अर्चना करवाया गया. सीओ ने कहा कि विद्यालय में मिस मैनेजमेंट के कारण सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं हो पाया है.
सूचना मिलने के बाद स्कूल पहुंचे और सबके साथ मिलकर मां की पूजा अर्चना की गई. उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी दी जाएगी. इस दौरान ग्रामीणों ने शिक्षक पर कई तरह का आरोप लगाया. यह मामला पूरे जिले में अब चर्चा का विषय बना हुआ है तथा शिक्षक के इस व्यवहार के कारण लोग हतप्रभ भी हैं.
First Published :
February 07, 2025, 10:19 IST