Last Updated:February 07, 2025, 13:28 IST
लक्ष्मीनारयण साहू एक पेंटर हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 35 हजार फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर खाने-पीने के सामानों के ऊपर पेंटिंग कर उनको अलग रूप दे देते हैं. कभी वो चिप्स के पैकेट पर पेंटिंग करते हैं तो कभी सॉस के पैकेट ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- लक्ष्मीनारायण साहू ने पार्ले-जी पैकेट पर मिया खलीफा की पेंटिंग बनाई
- वीडियो को 7 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं
- लोगों ने पेंटिंग देखकर साहू को ट्रोल किया
सोशल मीडिया पर लोग अपने कौशल का प्रदर्शन करने से बाज नहीं आते. आपने ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा, जो नाच-गाना करते, एक्टिंग करते या फिर फनी वीडियोज बनाते दिख जाते हैं. बहुत से लोग पेंटिंग से जुड़े वीडियोज पोस्ट कर फेमस हो जाते हैं. एक आर्टिस्ट ने भी पेंटिंग से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया है, मगर उसने ऐसी पेंटिंग बना दी है, जिसे देखने के बाद लोग लाजवाब हो गए हैं. उसने एक फेमस बिस्किट (Man overgarment Mia Khalifa photograph connected Parle-G) के पैकेट के ऊपर बनी बच्ची की फोटो पर पेंटिंग बनाई है. उसने एक ऐसी महिला की पेंटिंग बना दी है, जिसे देखकर लोग शर्म से पानी-पानी हो गए और शख्स को ट्रोल करने लगे.
लक्ष्मीनारयण साहू एक पेंटर हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 35 हजार फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर खाने-पीने के सामानों के ऊपर पेंटिंग कर उनको अलग रूप दे देते हैं. कभी वो चिप्स के पैकेट पर पेंटिंग करते हैं तो कभी सॉस के पैकेट पर. हाल ही में उन्होंने एक बिस्किट के पैकेट पर पेंटिंग की और एक महिला की फोटो बनाई. उन्होंने भारतीयों के फेमस बिस्किट पार्ले-जी पर ये चित्र बनाया. चित्र एक मॉडल और एक्ट्रेस का था.
पार्ले-जी को बना दिया मिया-जी!
इस मॉडल का नाम है मिया खलीफा, जो पहले वयस्कों के लिए बनाई जाने वाली फिल्मों में एक्ट्रेस के तौर पर काम करती थीं. अब वो एक कंटेंट क्रिएटर बन गई हैं. शख्स ने पार्ले जी के पैकेट पर बनी बच्ची की फोटो पर मिया खलीफ का चित्र बनाया. उसके बाद उन्होंने पार्ले-जी का नाम बदलकर मिया-जी कर दिया. उन्होंने इतनी बारीकी से फोटो को बनाया कि कोई बता ही नहीं सकता कि ये वही बिस्किट का पैकेट है जो लोग खाते हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 7 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- “भाई तुझे भारत रत्न मिला या नहीं?” एक ने कहा- इसके लिए गरुड़ पुराण में अलग से सजा है! वहीं एक यूजर ने कहा- ‘किसने बनाया ये मुजस्समा!’ एक ने कहा कि इस बिस्किट का दाम तो बढ़ गया होगा!
First Published :
February 07, 2025, 13:28 IST
बिस्किट के पैकेट का बदला हुलिया, शख्स ने पेंट कर बनाया ऐसा चेहरा, लोग हैरान!