Agency:News18Hindi
Last Updated:February 07, 2025, 16:10 IST
Forbes ने दुनिया की सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में भारत की स्थिति आपको हैरान कर सकती है. टॉप 10 की लिस्ट यहां देखिए.
![दुनिया के 10 सबसे ताकतवर देश कौन हैं? जरा दिल थामकर देखना भारत की रैंकिंग दुनिया के 10 सबसे ताकतवर देश कौन हैं? जरा दिल थामकर देखना भारत की रैंकिंग](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/most-powerful-country-2025-02-173534b8f545020541ab7d9782c8163b.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट फोर्ब्स ने जारी की है.
हाइलाइट्स
- फोर्ब्स ने सबसे ताकतवर देशों की सूची जारी की.
- भारत 12वें स्थान पर, GDP $3.55 ट्रिलियन.
- अमेरिका सबसे ताकतवर देश, GDP $30.34 ट्रिलियन.
नई दिल्ली. जैसे ही हमने साल 2025 में कदम रखा है, देशों के बीच ग्लोबल पावर बनने का गेम और भी ज्यादा रोमांचक हो गया है. चाहे बात आर्थिक ताकत की हो या मिलिट्री फोर्स की या स्मार्ट डिप्लोमेसी की, विश्व के अलग-अलग देश इस रेस में आगे निकलने की तैयारी कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय नीतियों को आकार देने से लेकर इनोवेशन और बिजनेस को बढ़ावा देने तक, दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश, दुनिया के कई मामलों की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
फोर्ब्स (Forbes) ने हाल ही में दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों की अपनी लेटेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें यह बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर सबसे अधिक प्रभाव किसका है. इस लिस्ट में पहले से स्थापित महाशक्तियों से लेकर भारत जैसे उभरते और चुनौती देने वाले देश तक शामिल हैं. आप अगर पिछले कुछ वर्षों में देखें तो इस सूची का परिदृश्य तेजी से बदल रहा है. तो, आइए देखें कि कौन शीर्ष पर है, कौन आगे बढ़ रहा है और भारत दुनिया में कैसे अपनी जगह बना रहा है.
दुनिया की महाशक्तियों की सूची
1. अमेरिका: 30.34 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ 34.5 करोड़ की आबादी वाला देश अमेरिका दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश है. अमेरिका के पास दुनिया की सबसे एडवांस मिलिट्री है. यही नहीं, टेक्नोलॉजी, डिप्लोमेसी और कल्चर इंफ्लूएंस के मामले में भी अमेरिका सबसे आगे है.
2. चीन : दूसरे नंबर पर चीन है. चीन की जीडीपी $19.53 ट्रिलियन है और इसकी आबादी 141 करोड़ है. चीन, एशिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है.
3. रूस : $2.2 ट्रिलियन जीडीपी के साथ रूस इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. इस देश की कुल आबादी 144.4 करोड़ है. भले ही रूस अमेरि का और चीन की आर्थिक ताकत से मैच न कर रहा हो, लेकिन इसकी मिलिट्री ताकत और रणनीति, पूरी दुनिया पर असर करती है.
4. ब्रिटेन : दुनिया का चौथा सबसे शक्तिशाली देश ब्रिटेन है. इसकी GDP $3.73 ट्रिलियन है. इस देश की आबादी 6.91 करोड़ है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य और प्रमुख नाटो सहयोगी के रूप में, ब्रिटेन अंतरराष्ष्ट्रीय नीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
5. जर्मनी : जर्मनी पांचवा सबसे ताकतवर देश है. इसकी जीडीपी $4.92 ट्रिलियन है और 8.45 करोड़ आबादी है. यूरोपीय यूनियन की नीतियों और इकोनॉमी में इसकी अहम भूमिका है.
6. साउथ कोरिया: $1.95 ट्रिलियन जीडीपी वाले इस देश की आबादी 5.17 करोड़ है. एशिया पेसिफिक वाले क्षेत्र में इसकी खास अहमियत है. अमेरिका के साथ इसके मजबूत होते रिश्ते के कारण साउथ कोरिया का प्रभाव बढ़ रहा है.
7. फ्रांस : इस लिस्ट में फ्रांस 7वें पायदान पर है. इसकी जीडीपी $3.28 ट्रिलियन है. इसके पास 6.65 करोड़ की आबादी है. अपनी आर्थिक ताकत, मजबूत मिलिट्री और डिप्लोमेसी के कारण ये पूरी दुनिया को प्रभावित करता है.यूरोपीय यूनियन और NATO का फाउंडेशन मेम्बर होने के कारण फ्रांस, ग्लोबल राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
8. जापान : इसकी जीडीपी $4.39 ट्रिलियन है. इस देश की आबादी 12.37 करोड़ है. जापान टेक्नोलॉजी, मैन्युफैक्चरिंग और इनोवेशन में ग्लोबल लीडर है. छोटा सा देश होने के बावजूद ये टॉप 10 में है.
9. सऊदी अरब : इस देश की जीडीपी $1.14 ट्रिलियन है और इसके पास 3.39 करोड़ की आबादी है. सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था भले ही सबसे बड़ी न हो, लेकिन इसकी ताकत इसके विशाल तेल भंडार और मध्य पूर्व में रणनीतिक स्थान से आती है. अमेरिका के साथ मजबूत संबंध इसकी वैश्विक स्थिति को मजबूत करते हैं.
10. इजराइल: दसवें स्थान पर $550.91 बिलियन जीडीपी के साथ इजरायल है. इसकी जनसंख्या 93.8 लाख है. ये छोटा देश है लेकिन तकनीकी और सैन्य ताकत के कारण दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में 10वें स्थान पर है.
12. भारत : भारत भले ही टॉप 10 रैंकि ंग में न हो, लेकिन इससे बहुत दूर भी नहीं है. भारत दुनिया का 12वां सबसे ताकतवर देश है. भारत की जीडीपी $3.55 ट्रिलियन है. इसकी जनसंख्या 1.43 बिलियन है. भारत अपनी बड़ी आबादी और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था की बदौलत इस स्थान पर है. $3.55 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था और बढ़ती सेना की ताकत के साथ, भारत का प्रभाव बढ़ रहा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 16:10 IST