![एलआईसी](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
LIC Q3 Results: सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही का अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 11,056 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी का बीते वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में मुनाफा 9,444 करोड़ रुपये रहा था। एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध प्रीमियम आय घटकर 1,06,891 करोड़ रुपये रह गई, जो गत वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,17,017 करोड़ रुपये थी। कुल आय भी अक्टूबर-दिसंबर, 2024 में सालाना आधार पर 2,12,447 करोड़ रुपये से घटकर 2,01,994 करोड़ रुपये रह गई।
गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एलआईसी का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है। यह शेयर बीएसई पर 1.56 फीसदी या 12.90 रुपये की गिरावट के साथ 815.95 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 1221.50 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 804.60 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर आज 5,16,088.19 करोड़ रुपये पर बंद हुआ।