![पाकिस्तान के बल्लेबाज सैम अयूब और अब्दुला शफीक](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Saim Ayub Injury: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तानी टीम में युवा बल्लेबाज सैम अयूब को जगह नहीं मिली है, क्योंकि वह साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल हो गए थे। तब से ही वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और उनका रिहैबिलिटेशन जारी है। अयूब पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और उनका चैंपियंस ट्रॉफी में ना होना पाकिस्तान के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
10 हफ्ते के लिए बाहर हुए सैम अयूब
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि सैम अयूब दाहिने टखने के फ्रैक्चर से उबरने में अच्छी प्रगति कर रहे हैं। वह इंग्लैंड में अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे। MRI स्कैन और एक्स-रे के बाद सैम को उनकी चोट की तारीख (3 जनवरी) से 10 हफ्ते के लिए बाहर कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलनी है, जहां उनकी उपलब्धता फिटनेस टेस्ट और चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करने पर निर्भर होगी।
साउथ अफ्रीका में हुए थे चोटिल
सैम अयूब का साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में गेंद को रोकते समय टखना मुड़ गया था। इसके बाद वह दर्द से कराहने लगे थे और फिर उन्हें तुरंत स्ट्रेचर पर ग्राउंड से बाहर ले जाया गया। जब वह ग्राउंड से बाहर जा रहे थे, तो उनकी आंखों में आंसू थे। शुरुआती उपचार के बाद उन्हें बैसाखी के सहारे चलते हुए देखा गया था। हालांकि तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि वह 6 हफ्ते के लिए ग्राउंड से बाहर रहेंगे, जिससे उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की कुछ उम्मीद थी। लेकिन वह अभी भी फिट नहीं हो पाए और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनका चयन नहीं हुआ।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद न्यूजीलैंड का दौरा करेगी पाकिस्तानी
पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। जहां उसे पांच टी20 इंटरनेशनल मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन होगा, जो 8 अप्रैल से शुरू होगी। इनमें अयूब के खेलने की संभावना है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 9 वनडे मैचों में 515 रन, 27 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 498 रन और 8 टेस्ट मैचों में 364 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम पर तीन शतक भी दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:
स्टीव स्मिथ का बजा श्रीलंका में डंका, कप्तान बनते ही कर दिया ये कमाल
पाकिस्तान की अब हुई सरेआम बेइज्जती, इंटरनेशनल बोर्ड ने कर दिया पूरे फेडरेशन को सस्पेंड