Last Updated:February 07, 2025, 18:17 IST
वॉट्सऐप जल्द ही को बिजली, फोन और अन्य बिलों का भुगतान सीधे ऐप के माध्यम से करने की सुविधा दे सकता है. यह नई सुविधा UPI के जरिए काम करेगी और डिजिटल भुगतान बाजार में वॉट्सऐप की पकड़ मजबूत करेगी. हालांकि, इसके लॉ...और पढ़ें
![बिजली-पानी का बिल भरना है तो वॉट्सऐप है न! फोन रिचार्ज से लेकर रेंट पेमेंट तक बिजली-पानी का बिल भरना है तो वॉट्सऐप है न! फोन रिचार्ज से लेकर रेंट पेमेंट तक](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/WhatsApp-bill-payments-2025-02-25df50572d9d068e9c9c4ba4d7f6ab16.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हाइलाइट्स
- वॉट्सऐप से बिजली, फोन और अन्य बिलों का भुगतान संभव होगा.
- नई सुविधा UPI के जरिए काम करेगी और डिजिटल भुगतान को आसान बनाएगी.
- फीचर लॉन्च में कुछ कानूनी और तकनीकी बाधाएं हो सकती हैं.
WhatsApp measure payments : वैसे तो वॉट्सऐप पहले से ही आम लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, अब डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. वह दिन अब दूर नहीं, जब आप अपने घर का बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, यहां तक कि एलपीजी गैस का भुगतान भी वॉट्सऐप के जरिए कर सकते हैं. जी हां, यह जल्द ही हकीकत में बदल सकता है. यह सुविधा न केवल लाइफ आसान कर देगी, बल्कि बाकी पेमेंट्स प्लेटफॉर्म्स के लिए खतरा भी साबित हो सकता है.
हाल ही में एंड्रॉयड अथॉरिटी (Android Authority) की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वॉट्सऐप के बीटा वर्जन 2.25.3.15 में एक नई फीचर की संभावना दिखाई दे रही है. इसके तहत यूजर्स को वॉट्सऐप के अंदर ही विभिन्न प्रकार के बिल और यूटिलिटी भुगतान करने की सुविधा मिल सकती है. इसमें बिजली बिल, मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज, एलपीजी गैस भुगतान, पानी का बिल, लैंडलाइन पोस्टपेड बिल और यहां तक कि किराए का भुगतान भी शामिल हो सकता है.
अभी तक यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं यूजर
वॉट्सऐप पहले से ही भारत में UPI के जरिए पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है, लेकिन यह नई फीचर इसे और भी व्यापक बना देगा. इससे यूजर्स को अलग-अलग पेमेंट ऐप्स पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और सब कुछ एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. भारत में वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर्स को देखते हुए, यह फीचर डिजिटल भुगतान बाजार में एक बड़ा बदलाव ला सकता है.
हालांकि, इस फीचर को लॉन्च करने से पहले कुछ कानूनी और तकनीकी बाधाओं को पार करना होगा. Android Authority के मुताबिक, यह फीचर अभी डेवलपमेंट के चरण में है और इसे भारतीय बाजार में लॉन्च होने में कुछ समय लग सकता है. लेकिन एक बार यह सुविधा शुरू हो जाए, तो यह न केवल यूजर्स के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि वॉट्सऐप के लिए भी डिजिटल पेमेंट मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने का एक शानदार मौका होगा.
वॉट्सऐप को किसने बनाया? क्या-क्या सेवाएं
वॉट्सऐप को 2009 में अमेरिका में लॉन्च किया गया था. भारत में इसकी एंट्री 2010 में हुई. शुरुआत में, वॉट्सऐप भारत में उतना लोकप्रिय नहीं था, लेकिन जैसे-जैसे इंटरनेट की पहुंच बढ़ी और स्मार्टफोन का उपयोग बढ़ा, इसकी लोकप्रियता में लगातार वृद्धि हुई. हालांकि अब तो ये मेटा का ही प्रोडक्ट है, लेकिन मेटा ने इसे बनाया नहीं, बल्कि अधिग्रहित किया था. वॉट्सऐप के संस्थापक ब्रायन एक्टन और जान कौम हैं, जिन्होंने 2009 में इसे विकसित किया था. 2014 में फेसबुक ने वॉट्सऐप का अधिग्रहण किया.
वॉट्सऐप ने समय-समय पर भारत में कई फीचर्स और सेवाएं लॉन्च की हैं. वॉट्सऐप ने भारत में वॉट्सऐप पे जैसी सेवाएं भी शुरू की हैं. इसके अलावा बातचीत का अहम टूल तो यह है ही. अब इस पर कॉलिंग और वीडियो कॉल भी होते हैं. यहां तक की आप कम लोगों की मीटिंग भी आयोजित कर सकते हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 18:17 IST