Last Updated:February 07, 2025, 16:08 IST
एक शख्स जब अपने क्लाइंट के सौजन्य से एक होटल के कमरे में ठहरने के लिए गया था . उत्तरी आयरलैंड के इस मैनेजर ने जब कमरे के अंदर का नजारा तो उसके होश फाख्ता हो गए क्योंकि उसे बिलकुल उम्मीद नहीं थी कि उसका कमरा ए...और पढ़ें
![होटल के कमरे में जैसे ही घुसा शख्स, अंदर का नजारा प्लेन देख होश हुए फाख्ता! होटल के कमरे में जैसे ही घुसा शख्स, अंदर का नजारा प्लेन देख होश हुए फाख्ता!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Hotel-room-001-2025-02-a191a5ab3c75a5aefd9c842c74a44958.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सामान्य रूप से होटल के कमरे का नजारा एक जैसा ही होता है. पर वहां ऐसा नहीं था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हाइलाइट्स
- शख्स को एविएशन थीम वाला होटल रूम मिला
- वीडियो वायरल, टिकटॉक पर 2.45 करोड़ व्यूज मिले
- कमरे में असली प्लेन सीटें, लाइटें और कॉकपिट था
दुनिया में कई होटल ऐसे होते हैं जहां किसी थीम के आधार पर कमरों को तैयार किया जाता है सजाया जाता है जिससे कि ग्राहकों को अलग ही किस्म का अनुभव मिले और वे बार बार इस तरह के अनुभव लेने के लिए उनके होटल में ठहरने के लिए लौटें. ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ जब उसने अपने होटल के कमरे में घुसा. कमरे में घुसते ही उसके तब होश फाख्ता हो गए जब उसे ऐसा महसूस हुआ जैसे कि वह बोइंग 737 प्लेन के अंदर ही आ गया है.
वायरल हो गया वीडियो
इस शख्स ने कमरे में घुसते ही पाया कि कमरा तो एविएशन थीम का बना हुआ है. इसके बाद जब उसने कमरे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो वह वायरल हो गया. रयान गाइ को तब “एक बड़े खिलौने के साथ एक विशालकाय बच्चे” जैसा महसूस हुआ जब वह अपने होटल के कमरे में दाखिल हुए और उन्हें बिस्तर के बगल में एक “पूरी तरह से काम करने वाला” विमान देखा.
पूरा महौल ही प्लेन की तरह था
उत्तरी आयरलैंड के रहने वाले 25 साल के पर्सनल ट्रेनर ने वॉट्सद जैम को बताया कि जब उन्होंने कमरे का नजारा देखा तो बहुत ही मजेदार लगा, होटल रूम में एक पूरा का पूरा प्लेन ही था. होटल रूम टूर नाम के उनके वीडियो को टिकटॉक पर 2.45 करोड़ व्यूज मिले. प्लेन में असली सीटें थीं. उसी की तरह लाइटें थीं और एक पूरा का पूरा कॉकपिट था जिसमें सभी तरह के बटन और कंट्रोल थे.
नहीं थी उम्मीद
गाइ को एम्सटेर्डम में मैरियॉट ग्रुप के कॉरेडोन न्यू वेस्ट होटल के उस कमरे में रहने की व्सवस्था को उनके एक क्लाइंट ने दिया था. यह होटल बाहर से पूरी तरह से लक्जरी होटल था. लेकिन बाहर से अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था कि अंदर क्या है. खुद गाइ ने भी माना कि उन्हें कतई उम्मीद नहीं थी कि अंदर विमान होगा. उन्हें किसी ने नहीं बताता कि वे अंदर क्या है और जैसे ही उन्होंने अंदर का नजारा देखा, वे हैरान रह गए.
यह भी पढ़ें: लोगों ने महिला के जीवनसाथी को बच्चा समझकर किया ट्रोल, जब पता चला सच तो उड़े होश!
उन्होंने बताया, “मुझे लगा कि मैं किसी बड़े से खिलौने में बड़े बच्चे की तरह हूं.” लोगों ने भी कमेंट सेक्शन में बताया कि उन्होंने यह देख कितनी हैरानी हुई है. एक शख्स ने कहा, “यह तो रोल प्ले को एक नए ही लेवल पर ले जा रहा है.” वहीं कुछ लोगों को यह अजीब लगा और उन्हें उतना ही अजीब सा लगने लगा जैसा कि विमान के उड़ान भरने से पहले कई लोगों को लगता है. वहीं बहुत से लोगों को यह काफी कूल लगा.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 16:08 IST
होटल के कमरे में जैसे ही घुसा शख्स, अंदर का नजारा प्लेन देख होश हुए फाख्ता!