Last Updated:February 07, 2025, 13:29 IST
8 तारीख को जन्मे लोग शनि ग्रह से प्रभावित होते हैं, इन्हें करियर में सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत और धैर्य की जरूरत होती है. शनिदेव की पूजा और हनुमान जी की आराधना से लाभ मिलता है.
हाइलाइट्स
- 8 तारीख को जन्मे लोग शनि ग्रह से प्रभावित होते हैं.
- करियर में सफलता के लिए इन्हें अधिक मेहनत करनी पड़ती है.
- शनिदेव और हनुमान जी की पूजा से लाभ मिलता है.
हर व्यक्ति अपने करियर में सफलता पाने की ख्वाहिश रखता है, लेकिन कुछ लोगों को यह सफलता जल्दी मिल जाती है, तो कुछ को इसके लिए लंबा संघर्ष करना पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी व्यक्ति की जन्मतिथि का उसकी सफलता और संघर्ष से गहरा संबंध होता है. कुछ खास दिनों में जन्मे लोगों को अपने करियर में दूसरे लोगों मुकाबले अधिक मेहनत करनी पड़ती है और उन्हें सफलता देर से मिलती है, लेकिन जब वे सफल होते हैं तो उनकी कामयाबी का स्तर दूसरों से कहीं ज्यादा ऊंचा होता है.
ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित के अनुसार, विशेष रूप से 8 तारीख को जन्मे लोगों को अपने करियर में कठिन परिश्रम करना पड़ता है. इस दिन जन्में लोगों का संबंध शनि ग्रह से होता है, जो कर्म और न्याय का प्रतीक माना जाता है. शनि ग्रह धीमे परिणाम देने वाला ग्रह है, लेकिन यह व्यक्ति की मेहनत को कभी व्यर्थ नहीं जाने देता.
इन तारीखों में जन्मे लोगों का जीवन संघर्षों से भरा होता है. करियर में सफलता पाने के लिए इन्हें धैर्य और निरंतर प्रयास करना पड़ता है. इन्हें करियर में सही अवसर मिलने में देर लग सकती है, लेकिन जब अवसर मिलता है, तो वे अपनी मेहनत से उसे भुना लेते हैं. ये लोग अपनी मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाते हैं और खुद को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.ये लोग अक्सर किसी के अधीन काम करने की बजाय खुद का बिजनेस शुरू करने में रुचि रखते हैं. अगर इन लोगों की कुंडली में शनि मजबूत स्थिति में होता है, तो ये उम्र के तीसरे या चौथे दशक में जबरदस्त सफलता हासिल कर सकते हैं.
किन क्षेत्रों में सफल होते हैं ये लोग?
प्रशासनिक सेवाएं (IAS, IPS)
इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी
मीडिया और लेखन
बिजनेस
राजनीति
सफलता के लिए क्या करें?
इस तारीख को जन्में लोग शनि की कृपा पाने के लिए शनिवार को शनिदेव की पूजा करें और काले तिल, सरसों का तेल और उड़द दान करें. हनुमान जी की पूजा करें क्योंकि हनुमान जी की कृपा से शनि का प्रभाव कम होता है. आलस से बचें और मेहनत को ही अपना लक्ष्य बनाएं. इसके अलावा नौकरी या बिजनेस में धैर्य बनाए रखें और जल्दबाजी में फैसले न लें.
First Published :
February 07, 2025, 13:29 IST