Last Updated:February 07, 2025, 13:29 IST
UPSC Free Coaching, BPSC Coaching: बिहार सरकार IAS, IPS, PCS अफसर बनने वाले युवाओं को फ्री कोचिंग करने का मौका दे रही है. इसके तहत उन्हें 3000 रुपये भी मिलेंगे.
![फ्री में कीजिए IAS, IPS, PCS की तैयारी, 3000 रुपये भी पाइए फ्री में कीजिए IAS, IPS, PCS की तैयारी, 3000 रुपये भी पाइए](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/coaching-2025-02-b1c051ba4b399db7e5c560f01fcd96a4.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
IAS, IPS, PCS, UPSC Free Coaching: कहां हो रही है फ्री कोचिंग?
UPSC Free Coaching, BPSC Coaching: अगर आप IAS, IPS या PCS अफसर बनना चाहते हैं, तो सबसे बड़ा सवाल आता है कि इसकी तैयारी कहां और कैसे करें? जगह जगह कोचिंग संस्थान खुले हैं, लेकिन इनकी फीस सुनकर बहुत सारे युवा इन संस्थानों में एडमिशन लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाते. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आप कैसे यूपीएससी, बीपीएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी फ्री में कर सकते हैं. इस कोचिंग में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म भी आ चुका है, जिसे भरकर आवेदन कया जा सकता है.
Free Coaching Kiase Karen: कहां कर सकते हैं फ्री कोचिंग
बिहार सरकार ने यूपीएससी व बीपीएससी की फ्री कोचिंग के लिए फॉर्म निकाले हैं. इस योजना के तहत सिविल सविर्सेज की तैयारी करने वाले युवाओं को 12 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. यह आवेदन बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से निकाले गए हैं. खास बात यह है कि इसमें एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों को कोचिंग और ट्रेनिंग की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा यहां एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों को प्रतियोगी पुस्तकों की खरीदारी के लिए तीन हजार रुपये भी मिलेंगे.
How to use for Free Coaching: कौन कर सकता है अप्लाई
बिहार सरकार की फ्री कोचिंग योजन के लिए पिछड़े व अति पिछड़े वर्ग के वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनके पैरेंटस की अधिकतम आय तीन लाख रुपये सलाना हो, यानि इससे अधिक आय वाले परिवार के अभ्यर्थी इस कोचिंग का लाभ नहीं ले सकते. इस कोचिंग में एडमिशन के लिए एक परीक्षा कराई जाएगी. इस परीक्षा की संभावित तारीख 16 फरवरी बताई गई है. इस कोचिंग की कुल सीटों में से 60 फीसदी सीटों पर अत्यंत पिछड़े वर्ग और 40 फीसदी सीटों पर पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को एडमिशन मिलेगा.
First Published :
February 07, 2025, 13:28 IST